Vodafone का नया टैरिफ प्लान, 348 रुपये में हर दिन 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल
वोडोफोन के प्रीपेड यूजर्स को 348 रुपये के प्लान में हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिलेगी. इस प्लान की वैद्यता 28 दिन के लिए होगी.
रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान्स के जवाब में वोडाफोन ने अपने ग्राहकों के लिए अब नया टैरिफ प्लान लॉन्च किया है.
फ्री कलिंग के लिए भी वोडाफोन ने लिमिट रखी. इसमें 300 मिनट हर दिन कॉलिंग के लिए फ्री मिलेगा वहीं एक हफ्ते के लिए ये लिमिट 1200 मिनट होगी.
वोडाफोन सर्वाइवल किट दिल्ली-एनसीआर के स्टूडेंट्स के लिए लाया गया है. पहले रिचार्ज के लिए 445 रुपये का भुगतान करना होगा. इसमें आपको 84 जीबी डेटा और फ्री कॉलिंग मिलेगी.
मिलेगा. इसमें कस्टमर को 84 जीबी डेटा मिलेगाल और फ्री कॉलिंग और मैसेज भी मिलेगा. 445 रुपये के पहले रिचार्ज के बाद आपको ये बेनेफिट 352 रुपये में मिलेंगे.
इसके अलावा वोडाफोन ने हाल ही में 352 रुपये कीमत का नया प्लान स्टूडेंट सर्वाइवल किट भी उतारा है. इसके तहत 84 दिनों के लिए स्टूडेंट्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 1 जीबी 3 4G/3G डेटा, रियायती कूपन, मैसेंजर बैग फ्री मिलेगा.
ये प्लान कंपनी के किसी भी ऑफलाइन स्टोर, ऑथराइज स्टोर पर पाया जा सकता है. इसके अलावा ये नया रिचार्ज प्लान MyVodafone पर भी पाया जा सकता है.
ये प्लान राजस्थान क्षेत्र के प्रीपेड यूजर्स के लिए है. इस प्लान में यूजर को हर दिन 1 जीबी FUP लिमिट के साथ 4G डेटा मिलेगा. अगर यूजर 4G नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर रहा है तो वह 3G/2G डेटा पा सकते है.