Jio यूजर्स जान लें ये बेहद जरूरी बात वरना 15 अप्रैल के बाद बंद हो सकती है आपके नंबर की सर्विस!
जिन यूजर्स ने प्राइम मेंबरशिप ले ली थी, लेकिन 303 रुपए का रीचार्ज नहीं करवाया था उन्हें अब धन धना धन ऑफर का लाभ उठाने के लिए 309 रुपए का रीचार्ज करवाना होगा.
आपको बता दें कि जो भी यूजर्स 15 अप्रैल तक अपना पहला रीचार्ज नहीं करवाएंगे उनका नंबर पर चालू सर्विस एक निश्चित समय के बाद बंद हो जाएगी.
ट्राई के आदेश के बाद जियो ने अपने समर सरप्राइज ऑफर को वापस ले लिया था. जियो ने अब अपने यूजर्स को एक और तोहफा देते हुए नए ऑफर ‘धन धना धन’ का एलान किया है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको आगे की स्लाइड्स में दी गई बातें जान लेना बेहद ही जरूरी है.
जियो के धन धना धन ऑफर का लाभ वो यूजर्स उठा सकते हैं जिन्होंने प्राइम मेंबरशिप नहीं ली थी. जियो के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 408 रुपए का रीचार्ज करवाना होगा. इस रीचार्ज के बाद यूजर्स को 84 दिन तक हर दिन 1GB डेटा मिलेगा. वहीं अगर आप 608 रुपए का रीचार्ज करवाते हैं तो आपको 84 दिन तक हर दिन 2GB डेटा मिलेगा.
अगर आप जियो यूजर हैं और पहले ही 99+303 का रीचार्ज करवा चुके हैं तो आपको कोई रीचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है. साथ ही 30 जून तक आपको समर सरप्राइज ऑफर का लाभ मिलता रहेगा.