Samsung Anniversary Sale: सैमसंग के स्मार्टफोन खरीदने का बेहतरीन मौका
अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो सैमसंग आपको कंपनी के डिवाइस खरीदने का बेहतरीन मौका दे रहा है. सैमसंग 25-30 सितंबर के बीच सैमसंग शॉप एनिवर्सरी का आयोजन कर रहा है. इस सेल में आपको सैमसंग के स्मार्टफोन सस्ती कीमत में मिलेंगे. अपने स्मार्टफोन की रेंज पर कंपनी डिस्काउंट दे रही है. इस सेल में कंपनी के प्रीमियम फ्लैगशिप गैलेक्सी S8 , S8+ पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.
गैलेक्सी On5: ये स्मार्टफोन 6,490 रुपये में उपलब्ध है अगर आप बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.
गैलेक्सी On7: गैलेक्सी On7 इस सेल में 6,590 रुपये कीमत के साथ उपलब्ध है.
गैलेक्सी On7 Pro, J3 Pro: ये दोनों ही स्मार्टफोन 7,590 और 7,090 रुपये में डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 8,990 और 7,990 रुपये है.
गैलेक्सी On Nxt: इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये की छूट मिल रही है और छूट के साथ इसे 13,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. ICICI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को इस पर 5 परसेंट की एडिशनल छूट मिलेगी.
गैलेक्सी On मैक्सः इस स्मार्टफोन पर कंपनी 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसे डिस्काउंट के साथ 15,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.
गैलेक्सी S8+: सैमसंग के गैलेक्सी S8+ स्मार्टफोन जिसकी कीमत 60,900 रुपये है इस सेल में 53,900 रुपये में उपलब्ध होगा. इसके अलावा कंपनी 4000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है. HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर इस स्मार्टफोन की खरीद पर 4000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट पा सकते हैं.