रिलायंस Jio के यूजर का आया 27,718 रुपये का बिल, जानें पूरा सच!
इस बिल को इतने बेहतरीन तरीके से फोटोशॉप किया गया है कि आप भी इस पर यकीन कर लेंगे लेकिन ये तस्वीर और मैसेज पूरी तरह फेक हैं.
इस बिल की मानें तो कोलकाता के रहने वाले इस यूजर को ये बिल 554.38 जीबी डेटा और 44 मिनट की वायस कल के एवज में देना होगा.
इकॉनॉमिक टाइम्स से जियो को प्रवक्ता ने बताया कि , ' जिस बिल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं वह फेक है. हम इस वक्त जियो की सर्विस वेलकम ऑफर के तहत दे रहा है जो फ्री है. 31 दिसंबर तक हमारी उपभोक्ताओं को ये सेवा बिलकुल फ्री दी जाएगी'
अब तक इस बात की भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर ये बिल जेनरेट कहां से हुआ है.
आपको बता दें कि रिलायंस जियो इस वक्त अपने प्रमोशनल फेज में है ऐसे में कंपनी 31 दिसंबर तक अपनी वॉयस कॉल और डेटा सेवा पूरी तरह फ्री मुहैया करा रही है.
कंपनी के एनालिस्टों ने कंपनी को ये सुझाव पेश किया है.
ऐसे में किसी भी यूजर्स के लिए इतने बड़े अमाउंट का बिल आना संभव रही नहीं है.
जबकि ये यूजर रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर का लाभ उठा रहा है जो कंपनी 31 दिसंबर तक सभी जियो यूजर्स के लिए फ्री है.
खबरें ये भी हैं कि रिलायंस जियो अपना वेलकम ऑफर मार्च 2017 तक कर सकता है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों रिलायंस जियो को लेकर एक तस्वीर और मैसेज छाया हुआ है. इस तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि जियो के एक यूजर जिसका नाम अयुनद्दीन मंडल है उसका 27,718 रुपये का बिल आया है.