रिलायंस जियो के जवाब में वोडाफोन और एयरटेल ने सस्ते किए टैरिफ प्लान
हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने डेटा प्लान को रिवाइज किया था. जिसमें डेटा कीमत सस्ती कर दी गई तो वहीं कुछ प्लान में मिलने वाला डेटा 50 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है.
एयरटेल के दूसरे 509 रुपये वाले प्लान में पहले 84 दिन की वैलिडिटी मिल रही थी जो अब 91 दिनों के लिए वैलिड है. अब इस प्लान में हर दिन 91 GB डेटा जिसे आप रोजाना 1 GB डेटा के तौर पर यूज़ कर सकते हैं. इसमें 100 SMS, अनलिमिटिड कॉलिंग और रोमिंग फ्री मिलने वाली है.
एयरटेल के तीसरे 549 रुपये के प्लान में 84 GB डेटा अब 28 दिन के लिए मिल रहा है. इस रिचार्ज पर अनलिमिटिड लोकल-STD कॉल भी मिलेगी.रोमिंग इनकमिंग और आउटगोइंग भी मुफ्त होगी. इस पैक में 100 लोकल और नेशनल SMS हर दिन मिलेगा.
बता दें कि एयरटेल ने अपने पैक में कुछ टर्म्स और कंडीशन भी लागू की है, जिसमें हर दिन वॉयस कॉल के लिए 300 मिनट की लिमिट होगी और वहीं एक हफ्ते के लिए 1200 मिनट की लिमिट होगी.
देश की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल भी कुछ नए ऑफर लाई है. जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल 448 रुपये के प्लान में 82 GB डेटा दे रहा है कंपनी पहले इस प्लान में 70 GB डेटा दे रही थी. इसके साथ ही पहले 70 दिनों की वैलिडिटी मिल रही थी जिसे बढ़ाकर 82 दिन कर दिया है. इसमें ग्राहकों को हर दिन अनलिमिटिड वॉयस कॉल और 1 GB डेटा मिलेगा.
इस रेस में वोडाफोन भी पीछे नहीं है. वोडाफोन 458 रुपये में 70 GB डेटा दे रहा है जो 70 दिन के लिए वैलिड रहेगा. इस पूरे प्लान को आप 4G/3G स्पीड में इस्तेमाल कर सकते हैं. वोडाफोन के इस पैक में हर रोज़ कॉलिंग के लिए 250 मिनट और एक हफ्ते के लिए 1000 मिनट की अनलिमिटिड कॉलिंग लिमिट रखी है. इन दोनों शर्तों में से जो भी पहले पूरी होंगी उसके बाद कंपनी कॉल के लिए पैसे वसूलेगी.
रिलायंस जियो नए साल पर ग्राहकों के लिए नए तोहफे लाया है. इस बार जियो के साथ वोडाफोन और एयरटेल ने भी डेटा प्लान में कई सारे बदलाव किए है.
वोडाफोन के दूसरे डेटा प्लान में 509 रुपये में 84 GB डेटा दिया है जिसे आप 1 GB डेटा रोजाना इस्तेमाल कर सकते है. यह प्लान 84 दिन के लिए है. जहां पैक में अनलिमिटिड लोकल और STD कॉल मुफ्त रहेगी. वहीं SMS और वोडाफोन प्ले का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. हालांकि, कॉल पर हर दिन 250 मिनट और हफ्ते में 1000 मिनट की लिमिट बरकरार रहेगी.