रिलायंस Jio कल लॉन्च करने वाला है 500 रुपये वाला 4G VoLTE फीचर, जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें
इस फीचर फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा वहीं VGA फ्रंट फेसिंग कैमरा हो सकता है.
फोन में में 512 एमबी रैम और 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी हो सकती है.
जियो की टेलीकॉम सर्विस पिछले साल सितंबर में लॉन्च की गई. इसके बाद से ही कंपनी के सस्ते 4G VoLTE फीचरफोन को लेकर खबरें तेज हो गई थी. अब फीचरफोन कल यानी 21जुलाई को लॉान्च होने वाला है. 500 रुपये वाले इस 4G VoLTE फोन का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस फोन से जुड़ी जरुरी बातें हम आपको बता रहे हैं.
इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाला रिलायंस जियो 4G VoLTE फीचर फोन 500 रुपये की कीमत के साथ आएगा.
ये फोन 21 जुलाई को लॉन्च हो सकता है. दरअसल इस दिन रिलायंस इंडस्ट्री की एनुअल जनरल मीटिंग है और इस दिन कंपनी ही अपने फीचर फोन को लेकर ऐलान कर सकती है. तस्वीर-सोशल मीडिया
इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने अपने फीचर फोन के लिए घरेलू कंपनी इटेक्स से साझेदारी की है. जो अगस्त महीने में बाजार में उपलब्ध होगा. इंटेक्स ने इसके अलावा बताया कि है इसके पहला बैच कम यूनिट मैन्युफैक्चर होंगी. बाजार से मिलने वाली प्रतिक्रिया के बाद ही इसकी और यूनिट बनेंगी.
रिपोर्ट के मुताबिक इसके प्रोसेसर के लिए कंपनी ने क्वालकॉम और स्प्रेडट्रम से साझेदारी की है.
91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 2.4 इंच की स्क्रीन होगी.
इस फीचर फोन की बिक्री जुलाई महीने के अंत तक या अगस्त महीने की शुरुआत तक शुरु हो जाएगी.