जियो प्राइम टैरिफ vs नॉन- प्राइम जियो टैरिफ, यहां जानें
हालांकि उनके लिए भी कॉलिंग फ्री होगी लेकिन उन्हें डेटा के लिए जियो टैरिफ प्लान के आधार पर कीमत चुकानी होगी.
अगर नहीं लिया प्राइम सब्सक्रीप्श तो? इसके लिए यूजर्स 1 मार्च से 31 मार्च तक सब्सक्रीप्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. लेकिन अगर यूजर ने इस सेवा के लिए खुद को रजिस्टर नहीं किया तो क्या होगा ये हम आपको बता रहे हैं. जो लोग जियो की प्राइम मेबर सब्सक्रीप्शन नहीं लेगें उनका नंबर जियो के प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन में बदल जाएगा. इसके साथ ही उन्हें जियो के टैरिफ प्लान के आधार पर बिल भरना होगा.
रिलायंस जियो ने अपने प्राइम सब्सक्रीप्शन प्लान का ऐलान किया है. इस प्राइम सब्सक्रीप्शन को लेकर यूजर 1 अप्रैल 2018 तक जियो की हैप्पी न्यू ऑफर का फायदा उठा सकेंगे. 99 रुपये सब्सक्रीप्शन फीस के साथ आप जियो के प्राइम मेंबर बनकर अगले 12 महीने तक फ्री सेवा का लाभ उठा सकेंगे.
जियो प्राइम टैरिफ Vs जियो टैरिफ
जियो प्राइम टैरिफ Vs जियो टैरिफ
जियो प्राइम टैरिफ Vs जियो टैरिफ
जियो प्राइम टैरिफ Vs जियो टैरिफ
जियो प्राइम टैरिफ Vs जियो टैरिफ
जियो प्राइम टैरिफ Vs जियो टैरिफ