JioPhone के बाद अब LYF ब्रांड के स्मार्टफोन पर जियो दे रहा है बंपर ऑफर
ग्राहक को मोबाइल फोन के लिए 2307 रूपये कीमत चुकानी होगी लेकिन इस कीमत के बराबर ही उसे लाभ भी मिलेगा.इन फोन को साथ 99 रूपये की जियो प्राइम मेंबरशिप, 399 रूपये का 84 दिनों की वैलिडिटी वाला डेटा प्लान मिलेगा.
1500 रू में जियोफोन लॉन्च करने के बाद रिलायंस अब सस्ते-एंट्री लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में भी अपनी पैठ बनाने में जुटी है. LYF C सीरीज़ के यह फोन 4G VoLTE फोन होंगे .
रिलायंस ने अपने ग्राहकों के लिए त्यौहार के इस सीजन में मेगा ऑफर का ऐलान किया है. कंपनी ने LYF मोबाइल ब्रांड ने अपनी C सीरीज़ स्मार्टफोन की कीमत लगभग आधी कर दी है.
यह मेगा ऑफर 2 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2017 तक उपलब्ध होगा. इस ऑफर के तहत 4699 रूपये की कीमत वाला LYF C459 स्मार्टफोन 2392 रूपयो में और 4999 रूपये की कीमत वाला LYF C451 स्मार्टफोन 2692 रुपये में उपलब्ध होगा. ये स्मार्टफोन जियो की बंडल सर्विसेज के साथ आएंगे.
आपको बता दें कि जियो ने अपने जियोफोन की शिपिंग भी शुरु कर दी है और दिवाली तक हर ग्राहक तक जिन्होंने इस फोन के लिए बुकिंग की थी उनतक ये डिलीवर कर दिए जाएंगे.
अब LYF मेगा ऑफर के साथ रिलायंस की नजर एंट्री लेवल स्मार्टफोन बाजार पर है. आईफोन पर 70% बायबैक ऑफर देकर रिलायंस पहले ही प्रीमियम मार्केट में अपनी दस्तक दे चुका है.
इसके साथ ही अगले 9 रिचार्ज पर प्रतिरिचार्ज 5 जीबी एडिशनल डेटा मिलेगा जिसकी कीमत प्रति वाउचर 201 रूपये है. खास बात ये है कि ये एडिशनल डेटा पाने के लिए ग्राहक को 149 रू से अधिक का रिचार्ज कराना होगा.