रिलायंस जियो का धमाकेदार ऑफर, 399 रुपये के रिचार्ज पर 2599 रुपये का फायदा
इसके अलावा रिलेयंस ट्रेंड से ग्राहक को 1,999 रुपये की शॉपिंग करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ये वाउतर 20 नवंबर से मिलेंगे. इस तरह कगंपनी कुल 2599 रुपये का फायदा 399 के रिचार्ज पर दे रही है.
Yatra.com से अगर कस्टमर राउंड ट्रिप (आना-जाना) की टिकट लेते हैं तो 1000 रुपये की छूट और एक ओर की डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट पर 500 रुपये की छूट मिलेगी.
जियो के प्राइम यूजर को AJIO,Yatra.com और रिलायंस ट्रेंड पर भी डिस्काउंट कूपन दिए जाएंगे. AJIO पर 1500 रुपये की शॉपिंग करने पर 399 रुपये छूट मिलेगी.
नए जियो यूजर्स को पेटीएम से रिचार्ज करने पर 50 रुपये का कैशबैक, फोन पे से रिचार्ज करने पर 75 रुपये का कैशबैक वहीं मोबिक्विक से रिचार्ज करने पर सबसे ज्यादा 300 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
इसके अलावा जियो ने एमेजन पे, पेटीएम, मोबिक्विक, एक्सिस पे, फोन पे और फ्रीचार्ज के साथ साझेदारी की है. यानी अगर आप इन एप से रिचार्ज करते हैं तो भी आपको कैशबैक मिलेगा.
रिलायंस जियो के नए कैशबैक में प्राइम सब्सक्राइबर 399 रुपये या उससे महंगी कीमत का रिचार्ज मायजियो या जियो डॉट कॉम से करते हैं तो उन्हें कुल 400 रुपये का कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक 50 रुपये के आठ वाउचर के रुप में दिया जाएगा जिसे अगले रिचार्ज में यूजर इस्तेमाल कर सकता है
399 या उससे ऊपर के रिचार्ज पर 400 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा 300 रुपये तक का कैशबैक ई-वालेट की ओर से दिया जाएगा. साथ ही 1,899 रुपये तक ई-वाउचर दिया जाएगा जिसे कस्टमर ऑनलाइन शॉपिंग में इस्तेमाल कर छूट पा सकते हैं.
इस बार जियो के ग्राहकों को 399 या उससे ऊपर के रिचार्ज पर 2599 रुपये का कैशबैक मिलेगा. ये जियो का ट्रिपल कैशबैक ऑफर है जिसमें आपको तीन कैशबैक मिलेंगे. ये ऑफर 10 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक किए गए रिचार्ज पर वैलिड होगा.
अपने ग्राहकों के लिए रिलायंस जियो एक के बाद एक ऑफर लेकर आता है. दिवाली के मौके पर 100% कैशबैक ऑफर देने वाला जियो एकबार फिर अपने ग्राहकों के लिए बंपर कैशबैक ऑफर लेकर आ रहा है.