रिलायंस जियो लाया यूजर्स के लिए अच्छी खबर, 25 दिसंबर तक पाएं ट्रिपल कैशबैक ऑफर
इसके अलावा रिलायंस ट्रेंड से ग्राहक को 1,999 रुपये की शॉपिंग करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इस तरह कंपनी कुल 2599 रुपये का फायदा 399 के रिचार्ज पर दे रही है.
ये रिचार्ज आप Jio.com या MyJio एप से कर सकते हैं. इसके अलावा आप ई-वॉलेट से भी ये रिचार्ज कर सकते हैं.
इसके साथ ही जियो के प्राइम यूजर को AJIO,Yatra.com और रिलायंस ट्रेंड पर भी डिस्काउंट कूपन दिए जाएंगे. AJIO पर 1500 रुपये की शॉपिंग करने पर 399 रुपये छूट मिलेगी.
नए यूजर्स को पेटीएम से रिचार्ज करने पर 50 रुपये का कैशबैक, फोन पे से रिचार्ज करने पर 75 रुपये का कैशबैक वहीं मोबिक्विक से रिचार्ज करने पर सबसे ज्यादा 300 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
जियो के मौजूदा यूजर्स को मोबिक्विक पर 149 रुपये कैशबैक मिलेगा. एक्सिस पे वॉलेट पर 35 रुपये का कैशबैक, एमेजन पे पर 20 रुपये, फोन पे पर 30 रुपये ऑफर मिलेगा.
इन आठ 50 रुपये के वाउचर की मदद से एक बार में 50 रुपये ही रीडिम किए जा सकेंगे. यानी आपको आठ बार में ये वॉउचर रीडिम करना होगा.
अगर आप ये रिचार्ज मायजियो या जियो डॉट कॉम से करते हैं तो उन्हें कुल 400 रुपये का कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक 50 रुपये के आठ वाउचर के रुप में दिया जाएगा.
इस ऑफर में 399 या उससे ऊपर के रिचार्ज पर 2599 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. जैसा कि नाम से साफ है, जियो के इस ट्रिपल कैशबैक ऑफर में आपको तीन तरीके से कैशबैक मिलेगा. इस ऑफर को लेने के लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा. इस ऑफर का फायदा प्राइम मेंबर को ही दिया जाएगा.
Yatra.com से अगर कस्टमर राउंड ट्रिप (आना-जाना) की टिकट लेते हैं तो 1000 रुपये की छूट और एक ओर की डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट पर 500 रुपये की छूट मिलेगी.
अगर आपने जियो का ट्रिपल कैशबैक ऑफर अब तक नहीं लिया है तो कंपनी आपको ये ऑफर लेने का एक और मौका दे रही है. अब जियो ने ट्रिपल कैश ऑफर की अंतिम तारीख 25 दिसंबर कर दी है. शुक्रवार यानि 15 दिसंबर को ये ऑफर खत्म हो रहा था जिसकी तारीख रिलायंस जियो ने 25 दिसंबर तक बढ़ा दी है.