RIL AGM 2018: Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड के बारे में जानिए ये 10 बड़े ऐलान
Jio GigaTV: जियो गीगा टीवी की बात करें तो ये एक स्मार्ट सेटअप बॉक्स है जो एक स्मार्ट रिमोट के साथ आता है. इस बॉक्स को अपनी टीवी से जोड़ते ही आपकी टीवी स्मार्ट टीवी हो जाएगी.
इस बॉक्स के जरिए आप वीडियो कॉल भी कर सकेंगे. जैसे अगर आपके पास GigaTV है जो आप किसी भी ऐसी टीवी जिसे GigaTV से जोड़ा गया है उसे हाई क्वालिटी वीडियो कॉल कर सकेंगे. यहां तक की फोन पर भी टीवी के जरिए कॉल की जा सकेगी.
इसका रिमोट वॉयस कमांड सपोर्ट के साथ आता है, जिसकी मदद से आप बस बोलकर अपनी टीवी को ऑपरेट कर सकेंगे.
जियो गीगाफाइबर में गीगाफाइबर राउटर के साथ जियो गीगाटीवी सेट-टॉप बॉक्स दिया जाएगा. इस सेट-टॉप बॉक्स की मदद से यूज़र दूसरे गीगाटीवी या मोबाइल पर वीडियो कॉल कर सकेंगे. इसके अलावा कई हाई डेफिनेशन चैनल का एक्सेस कस्टमर्स को दिया जाएगा.
250,000 करोड़ का निवेश: फाइबरप्वाइंट की मदद से पूरे देश में ब्रॉडबैंड की सुविधा देने के लिए कुल 250,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.
फिलहाल देशभर के 11,00 शहरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी. कंपनी का कहना है कि दुनिया के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड के जरिए 1 Gbps तक की इंटरनेट स्पीड यूजर्स को मुहैया कराई जा सकेगी.
Jio GigaFiber का रजिस्ट्रेशन: जियो गीगाफाइबर का रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से से शुरु हो रहा है. जिस एरिया से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे उन्हें वरीयता दी जाएगी.
इस बॉक्स को इंस्टॉल करने के लिए आपके एक भी पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये यूजर्स के लिए पूरी तरह से फ्री होगा.
Jio GigaFiber: इस ऐलान में सबसे बड़ा जो ऐलान था वो ये था कि रिलायंस ने JioGigaFibre आपके घर और छोटे इंडस्ट्री तक फाइबर कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
सर्विस को लेकर जियो की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है लेकिन इतना कहा जा रहा है कि यूजर्स को सर्विस के लिए डिपॉजिट जमा करना पड़ा सकता है.
मुंबई के मातोश्री सभागार में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग हुई , इसमें बड़े ऐलान रिलायंस जियो को लेकर किए गए. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने नए जियो फोन 2, जियो फोन पर व्हाट्सएप सपोर्ट, जियो गीगाफाइबर FTTH फाइबर ऑप्टिक्स सॉल्यूशन और मॉनसून धमाका का ऐलान किया है. तो चलिए नजर डालते हैं इन 10 बड़ी बातों पर