OnePlus 7 Series Launch Event: वनप्लस ने उठाया अपने दो शानदार स्मार्टफोन वनप्लस 7 प्रो और वनप्लस 7 से पर्दा

वनप्लस अपने वनप्लस 7 और वनप्लस 7 Pro स्मार्टफोन्स को ग्लोबली एकसाथ लॉन्च कर रहा है. इस लॉन्च के लिए भारत (बेंगलुरु), यूके (लंदन) और यूएस (न्यू यॉर्क) में एकसाथ लॉन्च इवेंट रखे गए हैं.

ABP News Bureau Last Updated: 14 May 2019 11:00 PM

बैकग्राउंड

बेंगलुरु: वनप्लस 7 सीरीज स्मार्टफोन्स आज होंगे लॉन्च हो गया है. चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वनप्लस ने एक बड़े लॉन्च में अपने मच अवेटेड स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है. इस लॉन्चिंग...More

आज के इवेंट में लॉन्च तीन डिवाइसेस में बुलेट वायरलेस 2 की कीमत 5,990 रुपए रखी गई है. वनप्लस 7 प्रो के 6GB रैम और 128 जीबी वैरिएंट के लिए 48,999 रुपये से शुरू होती है, 8 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 52,999 रुपए होगी जबकि 12 जीबी रैम की कीमत 57,999 रुपए होगी. 'वनप्लस 7' 6 जीबी रैम वैरिएंट के लिए 32,999 रुपये और 8 जीबी रैम के लिए 37,999 रुपए खरीदार को चुकाने होंगे. वनप्लस 7 प्रो का मिरर ग्रे वर्जन 17 मई से अमेज़न इंडिया और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. 16 मई को प्राइम मेंबर्स के लिए अर्ली बर्ड एक्सेस की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.