OnePlus 6T हुआ लॉन्च: 3700mAh बैटरी, सबसे तेज फिंगप्रिंट सेंसर जानिए सबकुछ
कैमरे के मामले में भी कुछ अलग नहीं किया गया है. फोन डुअल कैमरा यानी की 16 और 20 मेगापिक्सल के सेंसर्स के साथ आता है. कंपनी ने नाइटस्केप को भी जोड़ा है.
1 नवंबर से फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन को पहले ही एमजेन इंडिया के वेबसाइट पर प्रीबुक के लिए उपलब्ध करवाया जा चुका है. प्री बुक करने पर यूजर्स को 2000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है.
बैटरी के मामले में फोन में 23 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. जहां फोन की बैटरी 3700mAh कर दी गई है.
हालांकि प्रोसेसर में कुछ भी अलग नहीं है फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
वनप्लस 6T के बेस वेरिएंट की शुरूआत 128 जीबी से हो रही है. वहीं पहले इसकी शुरूआत 64 जीबी से होती थी जिसे अब कंपनी ने हटा दिया है.
फोन में पिछले मॉडल यानी की वनप्लस 6 के मुकाबले छोटा नॉच इस्तेमाल किया गया है जिसे वॉटरडॉप नॉच के नाम से जाना जाता है
वनप्लस ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 6T से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने कल न्यूयॉर्क के एक इवेंट में फोन को लॉन्च किया. स्मार्टफोन साल 2018 का कंपनी की तरफ से दूसरा फ्लगैशिप डिवाइस है. फोन में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. भारत में अगर फोन के लॉन्च की बात करें फोन को आज रात 8:30 बजे नई दिल्ली के एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. तो चलिए नजर डालते हैं कि इस प्रीमियम स्मार्टफोन में इस बार यूजर्स के लिए क्या है खास.
फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. यानी की ये दुनिया का सबसे तेज सेंसर वाला फोन है जहां आप सिर्फ 0.34 सेकेंड्स में ही फोन को अनलॉक कर सकते हैं.
कंपनी के को फाउंडर इस बात को पहले ही कंफर्म कर चुके हैं कि फोन में कोई भी हेडफोन जैक नहीं है.