अब 31 मार्च तक फ्री रहेगा जियो, जानिए- 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर की 10 बड़ी बातें
इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने 500, 1,000 रूपये के पुराने नोट बंद करने का समर्थन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नोटंबदी के बदले बधाई. इससे हर स्तर पर जवाबदेही बनेगी. जियो मनी की वजह से डिजिटल तरीक़े से पैसे ट्रान्सफर हो पाएँगे. जियो के चलते प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया की संकल्पना तेज़ी से आगे बढ़ पाएगी.
चार दिसंबर के बाद के जियो का कनेक्शन लेने वालों को तमाम सेवा 31 मार्च तक मुफ़्त मिलेगी. इसे 'जियो हैपी न्यू ईयर ऑफर' कहेंगे. मौजुदा ग्राहकों को भी इसका लाभ मिलेगा.
अब जियो सिमकार्ड की होम डिलिवरी होगी.
2017 शुरू होने से पहले ही रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को न्यू ईयर का बड़ा तोहफा दिया है. रिलाइंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज बताया है कि जियो यूजर्स 31 मार्च 2017 तक फ्री डेटा से लेकर वॉयस कॉल तक सब कुछ फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बताते हैं वो दस बातें जो मुकेश अंबानी ने कही हैं.
जियो के सिमकार्ड से हुए 900 करोड़ फोनकोल पिछले 3 महिने मे डिसकनेक्ट हुए. हमने इसकी शिकायत की है. अब यह कॉल गिरने का दर कम हुआ है.
जियो में भी पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू हो गई है.
जियो के सिम से अब पुराने नंबर भी चलेंगे.
रोज़ाना 6 लाख ग्राहक जोड़ रहे है. आधार के माध्यम से हम ग्राहकों को KYC (Know Your Customer) से जोड़ रहे है.
जियो के ग्राहक औसतन अन्य नेटवर्क के मुक़ाबले 25 गुना ज़्यादा डेटा इस्तेमाल कर रहे है.
लोग इसका ज़्यादा इस्तेमाल कर रहे है इसलिए जियो इंटरनेट की स्पीड कम हुई है.
कंपनी ने ऐलान किया है कि अब हर दिन जियो यूजर्स को FUP लिमिट मिलेगी जिसके तहत ‘हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में एक दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा जो खत्म होने पर यूजर को स्पीड थोड़ी स्लो मिलेगी. 80 फीसदी तक यूजर्स को 1 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा वहीं 20 फीसदी लोगों के लिए ये लिमिट ज्यादा होगी. आपको बता दें वेलकम ऑफर में इस डेटा की लिमिट हर दिन 4 जीबी है.