पांच ऐसे स्मार्टफोन्स जिन्होंने साल 2017 में धूम मचाए रखा
इस साल एक से बढ़कर एक नए मोबाइल फोन को लॉन्च किया गया. ये फोन अपने फीचर की वजह से काफी चर्चा में रहे. आज हम आपको ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने साल 2017 में खूब धूम मचाया.
5. वन प्लस 5टी- नवंबर में लॉन्च हुए इस फोन का दाम एपल और सैमसंग के मुकाबले कम ही है. वनप्लस 5टी स्मार्टफोन में 6 इंच डिस्प्ले, 2.45 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 20-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.
4. हुवावे मेट 10 प्रो- हुवावे कंपनी का पहला स्मार्टफोन मेट 10 प्रो में 6 इंच का डिस्प्ले, 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 20-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.
3. गूगल पिक्सल 2- गूगल ने अपने इस फोन के जरिए बाजार में जोरदार दस्तक दी है. अपने बेहतरीन कैमरा की वजह से यह फोन काफी चर्चा में बना रहा.
2. एपल आईफोन X- इस साल भी एपल अपने नए फोन की वजह से बेहद चर्चा में रहा है. 2017 में रिलीज हुए 5.8 इंच वाले एप्पल आईफोन X को खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रही.
1. सैमसंग गैलक्सी नोट 8- 2016 में गैलक्सी नोट 7 में बैटरी की समस्या से उबरते हुए इस साल सैमसंग ने गैलक्सी नोट 8 मार्केट में उतारा जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया. 6.3 इंच की डिस्प्ले वाले इस फोन में 2X की ऑप्टिकल जूम वाला कैमरा है.