जाने त्योहारों के मौके पर कौन सा फोन है, आपके लिए है फायदेमंद
त्योहारों के मौके पर ऑनलाइन वेबसाइट्स पर बम्पर सेल चल रही है. ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये बहुत सही मौका है खरीदारी करने का. आइए हम आपको हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
10,999 की कीमत वाला CoolPad नोट 5 शानदार स्मार्टफोन है. इस फोन में 4 GB रैम दी गई है. क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 617 प्रोसेसर वाले इस फोन में 4010 mAh की बैटरी है.
HTC डिजायर 10 की कीमत 15,999 रुपए है. इस फोन में 3GB रैम है. फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
7,999 की कीमत वाला मोटो E3 पॉवर बजट रेंज में बढिया ऑपशन है. 5 इंच के इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 3500 mAh की बैटरी दी गई है.
मिड रेंज कैटेगरी में सैमसंग गैलेक्सी ON8 अच्छा विकल्प है. 15,990 की कीमत वाले इस स्मार्टफोन का डिस्पले साइज 5.5 इंच है. ये फोन 3GB रैम और 3300 mAh के साथ आता है.
लेनोवो के Z2 प्लस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए है. 5 इंच डिस्पले वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 दमदार प्रोसेसर दिया है. फोन में 3GB रैम और 3500 mAh की बैटरी दी गई है.