एयरटेल के ऐसे डेटा प्लान जो 1 से 28 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं
सस्ते डेटा टैरिफ के इस दौर में एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए टैरिफ प्लान की पूरी रेंज लेकर आया है. एयरटेल के पास 49 रुपये में 1 जीबी डेटा से लेकर 144 रुपये तक के शॉट-टर्म प्लान हैं. कंपनी के पास 1 दिन से लेकर 28 दिन की वैलिडिटी तक का प्लान है. जानिए किस प्लान में क्या मिल रहा है.
49 रुपये में 4G/3G स्पीड में 1 जीबी डेटा जो एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. आपको बता दें रियासंस जियो 50 रुपये में 1 जीबी डेटा देता है.
एयरटेल 146 रुपये में एक और डेटा पैक दे रहा है जो सिर्फ सात दिन के लिए है.
एयरटेल 98 रुपये में 2G/3G/4G स्पीड के साथ 1 जीबी डेटा मिलेगा. जिसकी वैलिडिटी 28 दिन होगी.
51 रुपये के पैक वैसे ही सुविधा है जैसे 49 रुपये के प्लान में हैं. इसमें 3G/4G स्पीड भी है जो एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. 49 रुपये के प्लान और 51 रुपये के इस प्लान में ये अंतर है कि 49 रु. वाला प्लान मेट्रो शहर के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है लेकिन ये प्लान देशभर में कोई भी एयरटेल यूजर पा सकता है.
महज 29 रुपये में एयरटेल के प्लान में 2G/3G/4G स्पीड में 150 एमबी डेटा मिलेगा जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
99 रुपये एयरटेल में प्रीपेड पैक में 3G/4G स्पीड के साथ 2 जीबी डेटा दे रहा हैं. जो पांच दिनों के लिए उपलब्ध हैं.