6 ऐसे ट्रिक जो आपके एंड्रॉयड फोन की इंटरनेट स्पीड बढ़ा देंगे
स्पीड बढ़ाने वाले एपः अगर आप ऊपर दिए गए ये ट्रिक पहले ही अपना चुके हैं तो अब ये अपनाएं. प्ले स्टोर में कई ऐसे एप हैं जो आपकी इंटरनेट स्टीप बूस्ट कर देते हैं. उन्हें एक बार ट्राई कीजिए.
आज के दौर में इंटरनेट हमारी जरुरत है. अब डेटा टैरिफ तो सस्ते हैं लेकिन इंटरनेट की स्पीड अभी भी यूजर्स के बीच बड़ी समस्या है. 3G-4G नेटवर्क का इस्तेमाल करने पर भी यूजर्स को इंटरनेट की वो स्पीड नहीं मिलती जिसकी वो उम्मीद सकता है. आज हम आपकी इसी समस्या का हल लेकर आए हैं. हम आपको ऐसी कुछ तरकीब बता रहे है जिससे आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं.
अपने फोन का कैशे साफ करें: अपने स्मार्टफोन की कैशे मैमोरी क्लियक करके इंटरनेट स्पीड बढ़ाई जा सकती है. जब आपकी कैशे मैमोरी फुल या ज्यादा होगी आपको नेट स्पीड कम मिलेगी. ऐसे में आपको बेहतर स्पीड के लिए कैशे क्लियर करते रहना चाहिए
गैरजरुरी एप को अनइंस्टॉल करें: कई सारे एप रखने से भी आपकी इंटरनेट स्पीड कम होती है. ऐसे में हर उन एप को अनइंल्टॉल कर दें जिसका इस्तेमाल कम किया जाता है या नहीं करते हों. इसके लिए आप सेटिंग में जाएं और एप मैनेजर से डिफॉल्ट एप भी डिलीट कर सकते हैं.
फास्ट ब्राउजरः एंड्रॉयड के प्ले स्टोर में आपको कुछ ऐसे ब्राउजर मिलेंगे जिनकी ब्राउजिंग स्पीड काफी अच्छी है. इनका इस्तेमाल करें नाकि डिफॉल्ट ब्राउजर का. इनमें ओपेरा मिनी, UC ब्राउजर और क्रोम जैसे ब्राउजर शामिल हैं. इस ब्राउजर को इस्तेमाल करके आप ये खुद अनुभव कर सकते हैं कि आपकी डेटा स्पीड में अच्छी बढ़त हुई है,. प्ले स्टोर में कई ब्राउजर आको मिलेंगे लेकिन किसी भी ब्राउजर को डाउनलोड ना करें.
प्रिफर नेटवर्क में 3G/4G: आप कौन सा नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं इसे आप कस्टमाइज कर सकते हैं. कई बार प्रिफर नेटवर्क में जा कर हमें अपना डेटा बैंड बदलना होता है. ऐसे में सेटिंग में जाएं और प्रिफर नेटवर्क में 2G है तो 3G और 4G चुनें.
अपने ब्राउजर में text मोड चुनें: अगर आपको कुछ सर्च करना है और आप इस सर्च से जुड़े टेक्स्ट ही चाहते हैं तो आप सिर्फ टेक्स्ट के लिए सर्फिंग कर सकते हैं और इमेज को डिसएबल कर सकते हैं. ये आपकी इंटरनेट स्पीड में अच्छा इजाफा करेगा. जैसे क्रोम ब्राउजर में आप ब्राउजर एक्टेंशन में जाकर इमेज सर्च को डिसएबल कर सकते हैं.