Jio Effect: एयरटेल ने पेश किए धमाकेदार रीचार्ज प्लान, अब हर दिन मिलेगा 1GB की बजाए 1.4GB डेटा
भारत की टेलीकॉम कंपनियों में एक बार फिर डेटा प्लान्स को लेकर छिड़ी जंग तेज हो गई है. गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलायंस जियो की ओर से नए डेटा प्लान लॉन्च किए गए. जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने भी अपने डेटा प्लान्स में बदलाव किया है.
हाल ही में जियो ने भी अपने डेटा प्लान्स में बदलाव करते हुए हर दिन 1GB की बजाए 1.5 डेटा देने का एलान किया था.
रिलायंस जियो के 147 रुपये के प्लान को चुनौती देने के लिए एयरटेल ने 149 रुपये के रीचार्ज प्लान में बदलाव किया है. एयरटेल इस्तेमाल करने वाले लोगों को 149 रुपये का रीचार्ज करवाने पर हर दिन 1GB डेटा मिलेगा. इसके साथ ही उन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 मैसेज भेजने की सुविधा भी मिलेगी. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन होगी.
इसके साथ ही एयरटेल की ओर से 199 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये के प्लान्स में भी बदलाव किया गया है. 199 रुपये का रीचार्ज करवाने पर आपको अब हर दिन 1GB की बजाए 1.4GB डेटा मिलेगा. इन रीचार्ज प्लान पर पहले की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी आपको मिलता रहेगा. 199 रुपये वाले रीचार्ज पैक की वैलिडिटी भी 28 दिन होगी.
वहीं 448 रुपये और 509 रुपये के रीचार्ज प्लान में भी अब हर दिन 1GB की बजाए 1.4GB डेटा मिलेगा. 448 रुपये वाले रीचार्ज प्लान की वैलिडिटी 82 दिन है, जबकि 509 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 90 दिन होगी.
इन रीचार्ज प्लान के अलावा 399 रुपये के प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 399 रुपये का रीचार्ज करवाने पर आपको पहले की तरह हर दिन 1GB डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है.