Jio को टक्कर देने के लिए एयरटेल का नया प्लान, हर दिन मिलेगा 3GB 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉल
आपको बता दें कि रिलायंस जियो 509 रुपये के प्लान में हर दिन 2 जीबी 4G डेटा देती है. जिसकी वैद्यता 56 दिन के लिए हैं.
इस प्लान की कीमत 799 रुपये रखी गई है. जियो के धन धनाधन ऑफर को टक्कर देने के लिए ये प्लान एयरटेल ने उतारा है.
जियो के अक्रामक ऑफर्स के कारण सभी टेलीकॉम कंपनियां सस्ते और ज्यादा डेटा वाले प्लान उतार रही हैं ताकि वो अपने ग्राहकों को जोड़े रख सकें.
इस प्लान की वैद्यता 28 दिन होगी. इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग भी कंपनी दे रही है.
जियो के जवाब में एयरटेल हर जियो से भी ज्यादा डेटा दे रहा है, लेकिन दोनों ही प्लान की वैलिडिटी में फर्क है.
एयरटेल न जियो को टक्कर देते हुए अपना नया डेटा टैरिफ प्लान उतारा है. एयरटेल के नए प्लान में हर दिन यूजर को 3जीबी 4G डेटा मिलेगा.
एयरटेल ने अपना ये खास प्लान प्रीपेड ग्रहकों के लिए उतारा है जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं.