iPhone7 प्लस, iPhone7 , iPhone6s पर मिलने वाली ये हैं बेस्ट डील
एपल जल्द ही आईफोन 8 लॉन्च करने वाला है. हालांकि कंपनी की ओर से इसके लॉन्च की ऑफिशियल तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि ये 12 सितम्बर को कंपनी अमेरिका में आईफोन 8 लॉन्च करेगी. ऐसे में आईफोन 8 के लॉन्च से पहले एपल के बाकी प्रोडक्ट्स की कीमत में भारी छूट मिल रही है. पेटीएम मॉल पर आईफोन 7 प्लस, आईफोन 7, आईफोन 6S और आईफोन SE सहित प्रीमियम स्मार्टफोन पर 15000 रुपए तक का कैशबैक मिल रहा है. इसमें हम आपको आईफोन्स पर मिलने वाली बेहतरीन डील्स के बारे में बता रहे हैं.
आईफोन SE: आईफोन SE पहले 39,000 रुपए में उपलब्ध था डिस्काउंट के बाद वो 20,000 रुपए में उपलब्ध है. आईफोन SE कंपनी का सबसे पावरफुल 4 इंच डिस्प्ले वाला फोन है. जिसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी (बेस मॉडल) मैमोरी दी गई है.
आईफोन 7: 2016 में आए एपल आईफोन 7 के 128 जीबी वर्जन की कीमत 65,200 रुपए थी जो अब डिस्काउंट के बाद 47,990 रुपए में मिल रहा है. आईफोन 7 32 जीबी वर्जन जिसकी कीमत पहले 56,200 रुपए थी डिस्काउंट के साथ वो 39,599 रुपए में मिल रहा है. आईफोन 7 का 256 जीबी वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 62,099 रुपए में मिल रहा है. आईफोन 7, 32 जीबी (सिल्वर) मॉडल 40,799 रुपए में मिल रहा है.
आईफोन 6S: आईफोन 6S 16 जीबी मॉडल जो कि पहले 62,000 रुपए का था डिस्काउंट के बाद ये 55,300 रुपए में उपलब्ध है. आईफोन 6S एपल का सबसे सक्सेसफुल आईफोन है जिसने आईफोन का बाजार कई गुना बढ़ाया. इस आईफोन के रोज-पिंक वारिएंट ने कस्टमर्स को सबसे ज्यादा लुभाया.
आईफोन 7 प्लसः एपल आईफोन 7 प्लस 32 जीबी गोल्ड मॉडल जिसकी कीमत अबतक 72,000 रुपए थी डिस्काउंट के बाद अब ये 51,399 रुपए में मिल रहा है. आईफोन 7 प्लस का 128 जीबी वर्जन डिस्काउंट के बाद 57,599 रुपये में उपलब्ध है जिसकी कीमत 82,000 रुपए थी. इस तरह आईफोन 7 (32 जीबी) पर लगभग 20 हजार तक की छूट आप पा सकते हैं. वहीं आईफोन 7 प्लस (128 जीबी) पर 24,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.