इस खास ट्रिक के साथ JioPhone पर भी चला सकेंगे WhatsApp
इस फोन की पहले राउंड की शिपिंग पूरी हो गई है. kaiOS पर काम करने वाले इस फोन के स्पेसिफिकेशन की काफी चर्चा हुई. लेकिन जियोफोन दुनियाभर में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करता है.
इस फोन को खरीदने वाले व्हाट्सएप ना सपोर्ट करने से थोड़े निराश थे लेकिन अगर आप जियो फोन पर इस ट्रिक से मदद लेते हैं तो व्हाट्सएप चला सकते हैं. वीडियो में व्हाट्सएप ओपेन होता दिख रहा है.
रिलायंस जियो फोन के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब आप जियोफोन पर भी खास ट्रिक की मदद से व्हाट्सएप चला सकते हैं. इस साल जुलाई में रिलायंस जियो ने अपना 4G VoLTE फीचर फोन उतारा है.
आपको बता दें कि ये व्हाट्सएप का वेब वर्जन है जो जियो फोन पर चलेगा आप इसपर एप नहीं चला सकेंगे.
खास बात ये है कि आप जिस भी फोन में व्हाट्सएप चला रहे थे उसे जियो फोन के साथ ही रखें. ताकि कनेक्शन खत्म ना हो.
इस तरह आपके जियो फोन में व्हाट्सएप चलने लगेगा. आप तबतक व्हाट्सएप चला सकेंगे जब तक आप खुद लॉग आउट ना करें.
अब आप जिस भी फोन में पहले से व्हाट्सएप चला रहे हैं उसमें ''व्हाट्सएप फॉर वेब'' ऑप्शन में जाएं और अब जियो फोन पर दिया गया क्यूआर कोड स्कैन कर लें.
इसके बाद क्रोम पर web.whatsapp.com लिखें, यहां आपको एक QR कोड मिलेगा. जिसे जियोफोन के 3 नंबर बटन से जूम करें.
यहां आपको कुछ ब्राउजर का विकल्प मिलेगा. जिसमें से क्रोम ब्राउजर सलेक्ट करें.
क्या है ट्रिक, जानिएः इसमें आप एप नहीं बल्कि ब्राउजर में व्हाट्सएप चला सकेंगे. इसके लिए सबसे पहले जियो फोन के ब्राउजर में जाकर Browserling.com टाइप कर इस लिंक को खोलें.
जियोफोन में व्हाट्सएप एप नहीं चला सकते हैं लेकिन यू-ट्यूब पर इन दिनों एक वीडियो छाया हुआ है जिसमें ट्रिक बताई गई है जिसकी मदद से आप जियोफोन पर भी व्हाट्सएप चला सकते हैं.