Flipkart Big Freedom sale: iPhone6, गूगल पिक्सल XL सहित कई गैजेट्स में बंपर छूट
एमेजन इंडिपेंडेंस सेल के ऐलान के बाद अब भारतीय ई कॉमर्स जाइन्ट फ्लिपकार्ट ने भी सेल को लेकर ऐलान कर दिया है. फ्लिपकार्ट की फ्रीडम सेल 9 अगस्त से शुरु होगी और 11 अगस्त तक चलेगी. वहीं एमेजन इंडिपेंडेंस सेल 12 अगस्त तक चलेगी. इस सेल में स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप, टैबलेट, हेडफोन, कैमरा और बाकी एक्सेसरी पर भारी छूट मिलेगी.
बिग फ्रीडम सेल के कुछ डिस्काउंट ऑफर से ई-कामर्स कंपनी ने परदा उठाया है. मोटो M और मोटो G5 प्लस जिसकी कीमत 15,999 रुपये और 16,999 रुपये है लेकिन इस सेल में ये स्मार्टफोन्स 12,999 रुपये और 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
आईफोन6 के 32 जीबी मॉडल कीमत इस सेल में काफी कम हो सकती है. कंपनी ने इसके संकेत दिए हैं.
रेडमी नोट 4 की सेल पर HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर को 10 परसेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
गूगल पिक्सल XL की कीमक 67,000 से घटाकर 48,999 रुपये फ्लिपकार्ट सेल में कर दी जाएगी.
लेनोवो K6 पावर जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. इस पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी और नई सेल में इसे 8,999 रुपये में खरीद सकेंगे.
इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर टीवी, लैपटॉप, टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भी छूट मिल रही है. इसमें 32 इंच की सोनी LED स्मार्ट टीवी की कीमत 32,900 से घटाकर 2_,999 की जाएगी. हालांकि इसकी सही कीमत क्या होगी ये जानने के लिए इंतजार करना होगा.