जून 2018 के ये रहें 6 सबसे शानदार स्मार्टफोन्स
आजकल के जमाने में मार्केट में इतने सारे स्मार्टफोन्स आ चुके हैं कि उन स्मार्टफोन्स के बीच में किसी एक फोन को चुनना यूजर्स के लिए हमेशा मुश्किल भरा रहता है. क्योंकि एक तरफ जहां फ्लैगशिप फोन्स है तो वहीं बड़ी बैटरी वाले फोन भी हैं, सेल्फी फोन , एंड्रॉयड फोन भी हैं, आईफोन्स के अलावा, कैमरा सेंट्रिक फोन्स भी है. तो अगर आप भी इस महीने कोई अच्छा सा फोन लेने का सोच रहे हैं और कन्फ्यूजन में हैं तो हमारे पास 6 ऐसे स्मार्टफोन्स है जिसको आप बिना किसी हिचक के खरीद सकते हैं . तो ये रहे इस जून 2018 के 6 सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स.
वनप्लस 6: एक बजट प्राइस अगर कोई यूजर फोन खरीदना चाहता है तो उसके लिए वनपल्स 6 से कोई बेहतर ऑप्शन नहीं है. फोन में 6.28 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है + एमोलेड स्क्रीन है. फोन स्नैपड्रैग्न 845 पर काम करता है, तो वहीं फोन में 64 और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है. फोन में डुअल कैमरा है जो 16+ 20 मेगापिक्सल पर काम करता है. ग्लास डिजाइन के साथ वनप्लस 6 में 3300mAh की बैटरी दी गई है. वनप्लस 6 की कीमत 34, 999 रूपये हैं.
मोटोरोला जी6: मोटोरोला जी6 को बेहतरीन स्मार्टफोन तो नहीं कह सकते लेकिन हां एक मिड एंड डिवाइस में आपको एक शानदार कैमरा जरूर मिल सकता है. मोटोरोला का ये फोन ग्लास बैक डिजाइन के साथ आता है. मोटो का ये फोन यूजर्स 13,999 रूपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
एपल आईफोन X: आईफोन X फिलहाल मार्केट में सबसे शानदार फोन है जिसमें OLED स्क्रीन के साथ, डुअल कैमरा, पूरे दिन की बैटरी, ग्लास बैक डिजाइन जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन को आप 84, 990 रूपये में खरीद सकते हैं.
हुवावे पी20 प्रो: हुवावे पी20 प्रो में ट्रिपल लेंस कैमरा दिया गया है जो 4000mAh की शानदार बैटरी के साथ आता है. फोन का कैमरा सबसे अलग है. आपको बता दें कि ये पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. फोन में 40 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर दिया गया है तो वहीं 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस. हुवावे के इस फोन में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. तो वहीं फोन की कीमत 64,999 रूपये है.
सैमसंग गैलेक्सी एस9+: सैमसंग गैलेक्सी एस9+ एक कंप्लीट स्मार्टफोन है जो 6.2 इंच के सूपर एमोलेड बेजेलेस डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो एक्जिनॉस 9810 प्रोसेसर पर काम करता है. मजबूत डिजाइन के साथ फोन की बैटरी भी लाजवाब है. हां इस फोन में यूजर्स को हैडफोन जैक की भी सुविधा मिलती है तो एक एक्स्ट्रा स्लॉट माइक्रो एसडी कार्ड के लिए भी. हालांकि फोन को अपडेट करने में आपको थोड़ी दिक्कत भी आ सकती है. वैसे फोन की कीमत 64,990 रूपये है.
शाओमी रेडमी 5A: शाओमी के फोन्स ने भारत में अपनी एक अलग ही पहचना बनाई है. इसके दो कारण है पहला डिवाइस का परफॉर्मेंस और दूसरा इसकी कीमत. इस मीड रेंज फोन में यूजर्स को हर उस चीज की सुविधा मिल जाती है जो वो एक महंगे स्मार्टफोन से चाहता है. रेडमी 5A में 425 प्रोसेसर के साथ 4000mAh की बैटरी है तो वहीं फोन में 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम के वेरिएंट में 32 और 64 जीबी का इंबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन है. फोन की कीमत 5, 999 रूपये है.