Best Smartphone: 10,000 से 15,000 रुपये के बेस्ट कैमरा और डिस्प्ले स्मार्टफोन
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बजट सेगमेंट स्मार्टफोन्स का हमेशा ही बोल-बाला रहा है. बजट सेंगमेंट की लोकप्रियता ही है कि भारत में शाओमी को टॉप स्मार्टफोन सेलिंग ब्रांड बनने में महज चार साल का वक्त लगा. आज हम आपके लिए बाजार के उन स्मार्टफोन की लिस्ट लाए हैं जो 18:9 के एस्पेक्ट रेशियो, और डुअल रियर कैमरा जैसे स्पेसिफिकेशन आते हैं और इनकी कीमत 10000 से 15000 रुपये के बीच है.
Oppo A83: स्मार्टफोन फुल विजन 18:9 एस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले का साथ आता है. इसमें 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है.इसमें 2.5GHz मीडियाटेक प्रोसेसर 3 जीबी रैम दी गई है. ओपो A83 में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. कीमत- 13,990 रुपये
Honor 7X: इसमें 18:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ 5.9 इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी गई Kirin 659 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. चार जीबी की रैम दी गई है. ऑनर 7X में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें से प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. कीमत -12,999 रुपये
Xiaomi Mi A1: इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 SoC के साथ 4 जीबी की रैम दी गई है. ये डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है इसमें पोट्रेट मोड भी दिया गया है. वहीं फ्रंट कैमरा की 5 मेगापिक्सल है. इसमें 3080mAhकी बैटरी है. कीमत-13,999 रुपये
Honor 9 Lite: ऑनर 9 लाइट में 5.6 इंच की स्क्रीन दी गई है जो आईपीएस डिस्प्ले के साथ आती है जिसकी रिजॉल्यूशन 2160x1080 पिक्सल है. इसकी स्क्रीन 18:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. इस स्मार्टफोन में किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 3 जीबी रैम दी गई है. ये स्मार्टफोन चार कैमरे के साथ आता है. इसमें रियर और फ्रंट डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. रियर और फ्रंट दोनों ही कैमरा का प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा लेंस 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. ऑनर 9 लाइट में 3000mAh बैटरी दी गई है साथ ही ये एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ओएस के साथ आता है. कीमत- 10,999 रुपये