रिलायंस जियो दे रहा है iPhone X पर ऑफर, पाएं 70% बायबैक ऑफर
799 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 3 जीबी डेटा हर दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी. ये प्लान 28 दिन की वैद्यता के साथ आएगा. बायबैक ऑफर पाने के लिए माईजियो एप या जियो की वेबसाइट के जरिए यूजर को इंरॉल करना होगा.
अगर आप 12 महीने तक 799 रुपये के प्लान के जरिए भुगतान करेंगे तो 12 महीनों में आपको 9,588 रुपये तक का भुगतान करना होगा.
रिलायंस जियो की ओर से जो खास शर्त रखी गई है वो ये है कि वापसी के समय कस्टमर्स को फोन को रिटेल बॉक्स और सभी एक्सेसरीज़ के साथ वापस करना होगा. इसके साथ ही ये फोन डैमेज नहीं होना चाहिए. अगर इस 1 साल में ये फोन डैमेज होता है तो कंपनी इसे वापस नहीं लेगी.
जिसका मतलब है कि अगले 1 साल तक आपको 799 से रिचार्ज करना होगा और एक साल बाद आप इसे जब आप आईफोन X वापस करेंगे तो आपको इसकी कीमत का 70 फीसदी अमाउंट मिलेगा.
बायबैक ऑफर में आपको 12 महीने बाद अपना आईफोनX वापस करने पर ये पैसे मिलेंगे.
रिलायंस जियो का ये बायबैक ऑफर आईफोन X की कीमत का 70 फीसदी आपको वापस दे रहा है. इस ऑफर को पाने के लिए आपको जियो का 799 या उससे ऊपर का प्लान लेना होगा.
खास बात ये है कि जियो का बायबैक ऑफर पाने के लिए आपको आईफोन X रिलायंस स्टोर, जियो की बेबसाइट, माईजियो एप या एमेजेन पर जाकर इसे बुक करना होगा. ये ऑफर 29 सितंबर से लेकर 31 दिसंबर तक मान्य होगा.
रिलायंस जियो भारत में आईफोन लवर्स को नया आईफोन X खरीदने का बेहतरीन मौका दे रहा है. इस आईफोन पर जियो 70 परसेंट तक का बायबैक ऑफर दे रहा है और इसके प्री-ऑर्डर महज 1,999 रुपये में दिए जा सकते हैं.