Apple Event 2019 Live: आईफोन 11 हुआ लॉन्च, जानिए इस फोन की कीमत और खासियतें
apple event 2019 live: आईफोन 11 लॉन्च हो गया है. इससे पहले स्मार्चवॉच और आईपैड को लॉन्च किया जा चुका है.
ABP News Bureau Last Updated: 11 Sep 2019 12:10 AM
बैकग्राउंड
apple event 2019 live: प्रसिद्ध कंपनी एप्पल आज आईफोन 11 लॉन्च करने वाली है. माना जा रहा है कि इस इवेन्ट में आईफोन के अलावा भी कुछ प्रोडक्ट लॉन्च किए...More
apple event 2019 live: प्रसिद्ध कंपनी एप्पल आज आईफोन 11 लॉन्च करने वाली है. माना जा रहा है कि इस इवेन्ट में आईफोन के अलावा भी कुछ प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे. इस इवेन्ट को यूट्यूब पर भी लाइव दिखाया जा रहा है और लोगों को एप्पल के सीईओ टिम कुक के भाषण का इंतजार है. इस बार जो आईफोन लॉन्च होंगे उन्हें आईफोन 11, आईफोन 11 मैक्स और आईफोन 11 प्रो के नाम से जाना जा सकता है. इन तीनों स्मार्टफोन में आईफोन 11 सबसे सस्ता होगा. आईफोन 11 का टाइप पिछले साल के सबसे पॉपुलर आईफोन XR के जैसा हो सकता है. इस बार जो नए आईफोन लॉन्च किए जाएंगे उनमें सबसे बड़ा बदलाव कैमरा का हो सकता है. एपल जो सबसे महंगा आईफोन लॉन्च करने जा रही है उसमें इस बार रियर फ्रंट पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. नए आईफोन में तीसरा कैमरा सेंसर अल्ट्रा वाइट मोड के लिए जोड़ा जाएगा. पिछले साल एपल के आईफोन में A12 चिपसेट देखने को मिला था. इस बार एपल नए आईफोन में A13 प्रोसेसर देने जा रहा है. नया प्रोसेसर स्पीड के मामले में पहले वाले से काफी बेहतर होने की उम्मीद है. इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि यह प्रोसेसर पहले के प्रोसेसर के ज्यादा एप्स और सर्विसेज को सपोर्ट करेगा.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
iPhone 11 Pro की शुरुआती कीमत कीमत 999 डॉलर रखी गई है.