खास शर्तों के साथ एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर पर 7,777 रुपये में पाएं iPhone 7
जो भी यूजर ये आईफोन खरीदेंगे उन्हें एयरटेल की ओर से फिजिकल डैमेज और साइबर प्रोटेक्शन के लिए एयरटेल सिक्योर पैकेज दे रहा है.
अगर आप एपल आईफोन 7 खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेहद अच्छा मौका साबित हो सकता है. टेलीकॉम कंपनी आपको आईफोन 7 महज 7,777 रुपये में पाने का मौका दे रही है. सोमवार को एयरटेल इंडिया ने अपना पहला ऑनलाइन स्टोर खोला. इस स्टोर पर कंपनी स्मार्टफोन अपने बंडल ऑफर्स के साथ दे रही है.
यरटेल ने इस ऑनलाइन स्टोर पर ऑफर के लिए एपल, HDFC बैंक, क्लिक्स कैपिटल, Seynse टेक्नॉलजीज, ब्राइटस्टार कंम्यूनिकेशन और वोल्कन एक्सप्रेस के साथ साझेदारी की है.
अभी एयरटेल का ये ऑनलाइन स्टोर देश के 21 शहरों में उपलब्ध है. कंपनी का कहना है कि जल्द ही ये बाकी शहरों और कस्बों के लिए भी उपलब्ध होगा.
अपने स्टोर पर सबसे पहली डील एयरटेल आईफोन 7 पर दे रहा है. आईफोन 7 एयरटेल के ऑफर के साथ 7,777 रुपये में उपलब्ध है. आईफोन 7 के 32 जीबी मॉडल को 7,777 रुपये के डाउनपेमेंट पर पाया जा सकता है.
इस डाउन पेमेंट के बाद अगले 24 महीनों तक यूजर को आईफोन 7 के लिए 2,499 रुपये भरने होंगे. इस आईफोन के साथ कस्टमर को एयरटेल का पोस्टपेड प्लान मिलेगा. इस प्लान में 30GB डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग फ्री कॉल मिलेगी.
आईफोन 7 के 128 जीबी मॉडल को 16,300 रुपये की डाउनपेमेंट के साथ खरीदा जा सकता है.