जियो को टक्कर देने क लिए एयरटेल दे रहा है 120GB फ्री 4G डेटा
जिसमें वह नये आईफोन पर अपनी सारी सेवाएं लगभग 12 महीने फ्री देगी.
इससे पहले जियो ने भी सभी आईफोन के लिए स्पेशल प्लान का ऐलान किया है
एयरटेल का इन्फिनिटी पोस्टपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल-लोकल, एसटीडी की नेशनल रोमिंग पर सुविधा देता है. इसके साथ ही 3G/4G डेटा, एसएमएस और फ्री सब्सक्रीप्शन के साथ विंक म्यूजुक और फिल्म की भी सुविधा है.
इस तरह यूजर को 120 जीबी तक फ्री डेटा मिलेगा. एक बयान में भारती एयटेल के अधिकारी अजय पुरी ने कहा, हम अपने यूजरों के लिए इस रोमांचक डेटा प्लान लाकर खुश हैं. इससे वे अद्भुत आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का ज्यादा बेहतर अहसास कर सकेंगे.
कंपनी ने कहा कि एयरटेल इन्फिनिटी पोस्टपेड प्लान के साथ आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के यूजर को 10 जीबी 3G/4G डेटा मुफ्त हर महीने एक साल यह यूज कर सकेंगे.
भारती एयरटेल ने शुक्रवार को रिटेल और ऑनलाइन आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की पेशकश का ऐलान किया.