Airtel लेकर आया नया प्लान, मुफ्त में यूजर्स को मिलेगा 1000 GB डेटा
रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों के बीच की टक्कर और बढ़ गई है जिसे देखते हुए एयरटेल और वोडाफोन अपने प्लान्स में लगातार बदलाव कर रहे हैं.
हाल ही में एयरटेल ने 76 रुपये के प्लान पेश किया था.
जियो एक तरफ जहां ब्रॉडबैंड में भी दूसरी कंपनियों को पीछे छोड़ने की योजना बना रहा है तो वहीं एयरटेल ने भी अपने ब्रॉडबैंड प्लान में 1 TB तक डेटा देने का एलान कर दिया है.
एयरटेल के इस प्लान की कीमत 799 रुपये है जहां यूजर्स को 1000 जीबी डेटा बोनस के तौर पर मिलेगा.
बता दें कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स के पास सिर्फ 31 मार्ट 2019 तक का ही समय है.
एयरटेल के 799 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 500 जीबी डाटा मिलता है जिनमें से 100 जीबी डाटा हर महीने इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस डाटा की स्पीड 40 एमबीपीएस होगी. इसके अलावा 999 रुपये वाले प्लान में हर महीने 250 जीबी डाटा 100 एमबीपीएस की स्पीड से मिलेगा.
इन सभी प्लान में अमेजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. साथ ही इस महीने में बचे डाटा का इस्तेमाल अगले महीने किया जा सकेगा. अलग-अलग शहरों के ग्राहकों को अलग-अलग डाटा मिलेगा.
साथ ही आपको बता दें कि एयरटेल का यह ऑफर उन शहरों के लिए ही है जहां एयरटेल की वी-फाइबर सेवा है.