Airtel पोस्टपेड यूजर्स को दे रहा है पहले से कई ज्यादा डेटा और Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन
हाल ही एयरटेल ने 399 रुपये वाला और 499 रुपये वाला प्लान भी उतारा है जिसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग कॉल दी जा रही है. एमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
आखिरी प्लान है 1599 रुपये वाला जिसमें 150 जीबी डेटा दिया जाएगा, ये प्लान रोलओवर की सुविधा के साथ आता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल -एसटीडी कॉल , एमेजन प्राइम, विंक, एयरटेल टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. प्लान के साथ ही हैडसेट प्रोटेक्शन की सुविधा भी जाती है.
एयरटेल का तीसरा पोस्टपेड प्लान है जो 1199रुपये में आता है. इसमें 90 जीबी डेटा ग्राहक को दिया जाएगा. ये प्लान भी रोलओवर की सुविधा के साथ आता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल -एसटीडी कॉल , एमेजन प्राइम, विंक, एयरटेल टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. प्लान के साथ ही हैडसेट प्रोटेक्शन की सुविधा भी जाती है.
कंपनी का दूसरा प्लान है 799 रुपये का जिसमें यूजर को 60 जीबी डेटा दिया जा रहा. ये प्लान भी रोलओवर की सुविधा के साथ आता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल -एसटीडी कॉल , एमेजन प्राइम, विंक, एयरटेल टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. प्लान के साथ ही हैडसेट प्रोटेक्शन की सुविधा भी जाती है.
एयरटेल का 649 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान ग्राहकों को 50 जीबी डेटा देगा जो रोलओवर की सुविधा के साथ आता है. यानी अगर आपका डेटा प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी बचा रहता है तो ये आपके खाते में जुड़ जाएगा. इसके साथ ही प्लान अनलिमिटेड कॉल , फ्री एमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन , विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.
एयरटेल ने अपने पोस्टपेड कस्टमर्स का ख्याल रखते हुए पुराने पोस्टपेड प्लान्स को रिवाइज किया है और इसके साथ ही कुछ नए पोस्टपेड प्लान उतारे हैं. ने नए प्लान यूजर्स को पहले से ज्यादा डेटा और एक अतिरिक्त सिमकार्ड दिया जाएगा ये सिमकार्ड बाकी कई ऑफर्स से लैस होगा. एयरटेल के ऐसे ही नए प्लान क्या है और इसमें कितना डेटा दिया जा रहा है यहां जानिए.