आशीष चौधरी बने Apple India के नए कंट्री हेड, जानिए 8 अहम बातें
इसके बाद आशीष ने अपनी अगली मास्टर डिग्री उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन में की.
एपल ने भारत में कंट्री मैनेजर के पद पर आशीष चौधरी को नए हेड के रूप में नियुक्त कर लिया है. इससे पहले चौधरी नोकिया में कस्टमर ऑपरेशन्स ऑफिसर के पद पर थे. Nokia में आशीष 2003 से काम कर रहे थे. एपल में अपने नए सफर की शुरूआत वो जनवरी 2019 से करेंगे.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से गणित में अपनी ग्रेजुएशन करने वाले आशीष ने इमोरी यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में अपनी मास्टर डिग्री की.
Apple के CEO टिम कुक ने कहा था कि वो भारतीय मार्केट पर फोकस करना चाहते हैं और लंबा फायदा देख रहें हैं. इसलिए भारतीय मूल के व्यक्ति को नियुक्त किया गया है.
पिछले साल संजय कौल के इस्तीफा देने के बाद Apple ने मिशेल कुलंब को हेड बना दिया था.
आशीष Nokia में कई बड़े पदो पर रह चुके हैं. इसके दौरान वे Asia Middle East & Africa और Global Services Business Unit के भी हेड रहे.
चौधरी को इस पद पर उस समय नियुक्त किया गया है जब एपल का भारत में प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है. Apple का ध्यान भारत में अपने नए iPhone, iPad और MacBook की बिक्री पर है.
2003 से 2007 तक आशीष Nokia के कंट्री हेड रहे.