12 सितंबर को APPLE कर सकता है इन 6 गैजेट्स को लॉन्च
एपल आईफोन 9- आईफोन 9 अभी तक का सबसे सस्ता फोन होगा. स्मार्टफोन में 6.1 इंच का LCD स्क्रीन दिया जाएगा जिसमें सिंगल रियर कैमरा होगा. फोन में डुअल सिम फीचर दिया जाएगा. फोन रेड और ब्लू कलर में आएगा.
एपल आईफोन XS मैक्स- ये फोन अभी तक का सबसे बड़े स्क्रीन वाला फोन होगा. स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को टक्कर देगा जहां फोन का स्क्रीन 6.5 इंच के साथ आएगा. दूसरे लीक्स की अगर बात करें तो फोन में एपल पेंसिल और तीन रियर कैमरे दिए जाएंगे.
Source: onleaks, नया आईपैड प्रो- एपल इस साल हाय एंड आईपैड और आईपैड प्रो भी लॉन्च कर सकता है. ये बेजेललेस स्क्रीन के साथ आएंगे, साथ में फेस आइडी और सांस होम बटन की भी सुविधा दी जाएगी.
अगले हफ्ते एपल के जरिए इस साल के सबसे बड़े इवेंट का आयोजन किया जाएगा. कंपनी 12 सितंबर को क्यूपर्टिनों में स्टीव जॉब्स थिएटर में इस साल के एपल के नए मॉडल पर से पर्दा उठाएगी. तो चलिए नजर डालते हैं कि वो 6 कौन से ऐसे गैजेट्स हैं जिनको एपल इस साल लॉन्च कर सकता है.
Source: 9 to5mac, एपल आईफोन XS- एपल आईफोन एक्सएस का मतलब ये हुआ कि कंपनी इस बार सबसे छोटे वाले स्क्रीन के आईफोन लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन में 5.8 इंच का OLED स्क्रीन दिया जाएगा. माना जा रहा है कि ये फोन एपल आईफोन X का अगला वर्जन होगा. स्मार्टफोन में नया प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और डुअल कैमरा फीचर दिया जाएगा.
Source: 9 to5mac, एपल वॉच सीरीज 4- इवेंट में एपल नेक्स्ट एडिशन एपल वॉच को लॉन्च कर सकता है. इसे वॉच सीरीज 4 के नाम से जाना जाएगा. इस बार इसके डिजाइन में भी बदलाव किया जाएगा. लीक्स की मानें तो गोल डायल, हाई रेजॉल्यूशन और दूसरे फीचर्स से ये वॉच लैसे होगा.
नए मैकबुक्स- आईफोन, एपल वॉच के अलावा कंपनी रेटिना डिस्प्ले के साथ नया मैकबुक एयर भी लॉन्च करेगी. कुछ एनालिस्ट की मानें तो कंपनी नया आईमैक्स और इंटल का आठवां जेनरेशन प्रोसेसर भी लॉन्च कर सकती है.