दुनिया के सबसे अमीर आदमी और Amazon CEO जेफ बेजोस की ये 12 चीजें क्यों है हर इंसान का सपना
सीएटल शहर में एक लेक हाउस, बेजोस के पड़ोसी हैं बिल गेट्स
हॉलीवुड के सबसे मशहूर जगह में 25 मिलियन डॉलर का अपना घर. जगह का नाम बेवर्ली हिल्स
सीएटल में एमेजन कैंपस- कीमत 4 बिलियन डॉलर- ट्रॉपिकल फॉरेस्ट का शेप, ग्रीनहाउस से पौधे लगाएं गए हैं. 4 ब्लॉक्स में फैला हुआ कैंपस
एक प्राइवेट जेट- कीमत 65 मिलियन डॉलर- एक प्राइवेट जेट रखना कोई आम बात नहीं है. बेजोस गल्फस्ट्रीम G-650ER में घूमते हैं जो दुनिया का सबसे तेज प्राइवेट जेट है.
10,000 स्कॉयर फीट अपार्टमेंट न्यूयॉर्क में- कीमत 17 मिलियन डॉलर
एक घर जो पहले एक म्यूजियम था- कीमत 23 मिलियन डॉलर- ये घर पहले एक टेक्सटाइल म्यूजियम था जिसे साल 2016 में खरीदा. इसमें 11 कमरे, 25 बाथरूम, 5 लिविंग रुम और दो लिफ्ट हैं.
141 साल पुराना अखबार- 230 मिलियन डॉलर में खरीदा- अमेरिका में वॉशिंग्टन पोस्ट सबसे बड़ा अखबार है जिसे बेजोस ने साल 2013 में खरीदा था. इसके लिए उन्होंने 230 मिलियन डॉलर दिए थे.
दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनने में काफी मेहनत, पॉवर और प्लानिंग की जरूरत होती है. और ऐसा बनने के लिए वो इंसान बनना भी जरूरी है जो कुछ भी खरीदने से पहले दो बार नहीं सोचता है. यानी की कुछ भी. तो आखिर एमेजन सीईओ जेफ बेजोस और दुनिया के सबसे अमीर आदमी इतने पैसों का करते क्या है. क्या है इनके शौक? चलिए इन 12 चीजों में जानते हैं.
स्पेस ट्रैवलर के लिए रॉकेट फैक्ट्री- कंपनी का नाम ब्लू ऑरिजन, आम लोगों को अंतरिक्ष में लेकर जाना
एक रोबोट कुत्ता- कुत्ते का नाम है स्पॉट मिनी जिसे बॉस्टन डायनमिक्स ने बनाया है. साल 2018 में इसे खरीदा.
10,000 साल तक चलने वाली एक घड़ी जिसकी कीमत 42 बिलियन डॉलर
गाड़ियों के मामले में ठीक ठाक शौक- इसमें एक होंडा एकॉर्ड और छेवर्ले ब्लेजर शामिल