फैक्ट चैक

निर्णय [असत्य]

वीडियो में आंध्र प्रदेश के कैरुप्पाला गांव में वार्षिक उगादी उत्सव दिखाया गया है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर गाय के गोबर के उपले फेंकते हैं.

दावा क्या है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सड़क पर भारी भीड़ जमा है और एक-दूसरे पर कुछ फेंकती नज़र आ रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल ज़िले के कैरुप्पाला गांव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समर्थकों ने एक मस्जिद पर पथराव किया.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, "AP: कुरनूल ज़िला के कैरुपुला गांव में भाजपा समर्थक एक पुरानी मस्जिद पर पत्थर फैंक रहे हैं. यह है मोदी का नया भारत? यदि अब भी आंखें न खोली तो ये आदमी भारत को पत्थरों और गुफाओं के युग में वापस ले जायेगा." पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. वीडियो को फ़ेसबुक पर भी शेयर किया गया है. इसी दावे के साथ शेयर किये गए अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, वायरल दावे में कोई सच्चाई नहीं है. असल में, यह वीडियो आंध्र प्रदेश के कैरुप्पाला गांव में वार्षिक उगादी उत्सव दिखाता है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर गाय के गोबर के उपले फेंकते हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया? 

हमने वायरल पोस्ट्स में किये गए दावे की सत्यता जांचने के लिए संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये खोजबीन की, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो पुष्टि करती हो कि बीजेपी समर्थकों ने आंध्र प्रदेश के कैरुप्पाला  गांव में एक मस्जिद पर पथराव किया है. 

इसके बाद हमने वीडियो के कीफ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये खोजा, तो अप्रैल 8, 2019 को न्यूज़ आउटलेट 'द वीक' के फ़ेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया एक वीडियो (आर्काइव) मिला. पोस्ट के साथ जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे आंध्र प्रदेश के कैरुप्पाला गांव में वार्षिक उगादी उत्सव के दौरान गाय के गोबर के उपले फेंके जाते हैं. 

इस वीडियो में 1:36 की समयावधि पर ठीक वैसा ही दृश्य देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में दिखाई देता है. फर्क सिर्फ़ इतना है कि 'द वीक' का वीडियो ऊंची जगह से लिया गया है जबकि वायरल वीडियो सड़क पर से ही शूट किया हुआ लगता है.

वायरल वीडियो और ‘द वीक’ फ़ेसबुक वीडियो का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स,द वीक/स्क्रीनशॉट)

हमने वीडियो देखा और पाया कि इसमें उत्सव का माहौल दिख रहा है. लोग सड़कों पर नाचते हुए चल रहे हैं; सड़क के किनारे उपलों का ढेर लगा है; एक शख़्स दूल्हे के वेश में घोड़े पर सवार नज़र आ रहा है और सैकड़ों महिलाएं, बच्चे और बुज़ुर्ग घरों की छत से इस पूरे नज़ारे को देख रहे हैं. इस बीच लोग एक-दूसरे पर उपले फेंकना शुरू कर देते हैं.

हमें जांच के दौरान अप्रैल 8, 2019 को ही प्रकाशित 'द वीक' की रिपोर्ट मिली जिसमें लिखा है कि वीडियो उगादी उत्सव का है. आगे बताया गया है कि आंध्र प्रदेश के कैरुप्पाला गांव में लोगों ने वार्षिक उगादी उत्सव को 'पिडाकला युद्ध' के साथ मनाया. हर साल, कैरुप्पला और पड़ोसी गांवों के लोग हिंदू पौराणिक विवाह विवाद पर होने वाले प्रतीकात्मक युद्ध में हिस्सा लेते हैं. ग्रामीण स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए बड़े पैमाने पर पिडाकला युद्ध' या गोबर युद्ध का आयोजन करते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक़, इस उत्सव में एक पक्ष देवी भद्रकाली के नाम पर पिडाकला या गोबर के उपले फेंकता है जबकि दूसरा पक्ष भगवान वीरभद्रस्वामी के नाम पर उपले फेंकता है, जब तक कि एक पक्ष जीत नहीं जाता और वे दोनों की शादी का जश्न नहीं मनाते.

इसके अलावा रिपोर्ट में वीडियो का हाई क्वालिटी वाला वर्ज़न भी मौजूद है. वीडियो का श्रेय ‘रप्टली’ (आर्काइव) को दिया गया है. रप्टली रूस का एक मीडिया संगठन है.

‘द वीक’ रिपोर्ट में मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स, द वीक/स्क्रीनशॉट)

इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने स्थानीय पुलिस स्टेशन असपाड़ी के एक इंस्पेक्टर से संपर्क किया, जो अपना नाम नहीं बताना चाहते थे, ने हमें जानकारी दी कि यह एक प्रसिद्ध वार्षिक उत्सव है जो उगादी दिवस (तेलुगु नया साल) के अवसर पर कैरुप्पला गांव में मनाया जाता है. 

उन्होंने यह भी बताया कि यह उरु वाकिली (अनिवार्य रूप से एक खुला क्षेत्र जिसका इस्तेमाल सभी गांवों द्वारा किया जा सकता है) क्षेत्र में मनाया जाता है और इसके आसपास कोई भी मस्जिद नहीं है.

उगादी उत्सव 

उगादी को 'युगादी' के नाम से भी जाना जाता है, यह एक हिंदू त्यौहार है जो भारत के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक राज्यों में नए साल के आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. 

निर्णय 

सोशल मीडिया मीडिया यूज़र का वीडियो के साथ यह दावा कि आंध्र प्रदेश के कैरुप्पाला गांव में बीजेपी समर्थकों ने एक मस्जिद पर पथराव किया, ग़लत है. यह वीडियो उगादी उत्सव का है और 'पिडाकला युद्ध' दिखाता है.  

[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]