| CLAIM यूपी पुलिस ने सड़क पर उत्पात मचाने वाले गुंडे (मुस्लिम) की जमकर पिटाई की. |
| FACT CHECK बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो महाराष्ट्र के पुणे की एक घटना का है. दिसंबर 2022 में पुणे पुलिस ने सिंहगढ़ लॉ कॉलेज के पास 'कोयता गैंग' के एक हमलावर को पकड़कर उसकी पिटाई की थी. |
सोशल मीडिया पर सड़क पर उत्पात मचाते और दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए एक व्यक्ति का वीडियो वायरल है जिसकी बाद में पिटाई भी होती दिख रही है. यूजर्स वीडियो को लेकर सांप्रदायिक दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक की जमकर पिटाई की है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो पुणे की एक घटना का है. पुणे के सिंहगढ़ लॉ कॉलेज के पास 29 दिसंबर 2022 को एक कुख्यात कोयता गैंग से जुड़े दो बदमाशों ने धारदार हथियार कोयता (दरांती) से लोगों पर हमला किया था और दुकानों में तोड़फोड़ की थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमलावर को पकड़ उसकी पिटाई की थी.
फेसबुक पर एक यूजर ने इसी घटना के पुराने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘वाह योगी जी की पुलिस जिहादी की बिरयानी बना दी, योगी जी के ड्रोन कैमरे का नतीजा. हाथों हाथ एक्शन.'
एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वाह योगी जी की पुलिस जिहादी की बिरयानी बना दी.'