नई दिल्ली (विश्‍वास न्‍यूज). विभिन्न सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें उन्हें गुस्सा होते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में कुछ लोगों को ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है. अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जोड़कर हालिया बताकर शेयर कर रहे हैं.

विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को गलत पाया. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा वीडियो एडिटेड है. यह वीडियो साल 2024 का है, जब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) के दौरान बाबर आजम को देख के ‘ज़िम्बाबर’ के नारे लगाए गए थे. लोग एडिटेड वीडियो को गलत दावे से शेयर कर रहे हैं.

क्या हो रहा है वायरल?

फेसबुक यूजर ‘Prakash Maurya’ ने 24 फरवरी 2025 को वीडियो शेयर किया है और लिखा है,”बाबर इंडिया-पाकिस्तान के मैच में आजम को देखिए क्या बोला”

इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं. इस पोस्ट के आर्काइव  वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है.

पड़ताल

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. हमें हालिया ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके. पर सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो Crickaith नाम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला. 24 फरवरी 2024 को अपलोड वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) के दौरान बाबर आजम डगआउट में बैठे, तभी वहां कुछ लोगों ने मैच के दौरान बाबर को ‘जिम्बाबर’ बोलकर चिढ़ाना शुरू कर दिया. वीडियो उसी समय का है.

सर्च के दौरान हमें freepressjournal.in की वेबसाइट पर वायरल वीडियो से जुड़ी खबर मिली.  24 फरवरी 2024 को प्रकाशित खबर के मुताबिक, पीएसएल 2024 मुकाबले के दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने बाबर आजम को ‘जिम्बाबर’ बोलकर चिढ़ाया. इस बात पर बाबर आजम अपना आप खो बैठे और उन लोगों को बोतल से मारने की धमकी दी थी.”

वायरल वीडियो से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ी जा सकती हैं.

पहले भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस समय हमने वीडियो को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार आदिल अली से संपर्क किया था. उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया है. उन्होंने कहा की असल वीडियो को एडिट कर वायरल किया जा रहा है. फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है.

अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया. पता चला कि यूजर को 5 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. यूजर ने स्वयं को उत्तर प्रदेश के मोतीपुर का रहने वाला बताया है.

निष्कर्ष: विश्‍वास न्‍यूज ने जांच में पाया कि बाबर आजम का वायरल किया जा रहा वीडियो एडिटेड है. इस वीडियो का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कोई संबंध नहीं है. असल में यह वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का है, जब बाबर आजम को देखकर फैंस ने ‘जिम्बाबर’ के नारे लगाए थे, उसी वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है.

[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले vishvasnews पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]