विश्वास न्यूज ने जब वायरल दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह वीडियो 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप का है, जब टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीतने का जश्न मनाया था और वानखेड़े स्टेडियम में डांस किया था. उसी वीडियो को अब कुछ लोग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बताकर शेयर कर रहे हैं.
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘Pratosh K Karn’ ने 23 फरवरी 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ऐतिहासिक जीत!
चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के ग्रुप लीग मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. टीम इंडिया के इस गौरवशाली प्रदर्शन पर सभी खिलाड़ियों ने मिलकर डांस किया और यह जीत सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि भारत की क्रिकेट की श्रेष्ठता का प्रमाण है! और विराट तो विराट ही है जय हिंद! जय भारत!”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है.
पड़ताल
वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया. हमें वीडियो BCCI के आधिकारिक एक्स हैंडल पर मिला. वीडियो को 5 जुलाई 2024 को शेयर किया गया है. दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो वानखेड़े स्टेडियम का है और टी20 वर्ल्ड कप का है.
सर्च के दौरान वायरल वीडियो से जुड़ी खबर एएनआई की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 5 जुलाई 2024 को प्रकाशित किया गया है. खबर के अनुसार, टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. इस जीत का जश्न वानखेड़े स्टेडियम में मनाया गया. जहां टीम ने जबरदस्त डांस किया.
वायरल वीडियो से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ी जा सकती हैं, जिन्हे साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप का बताया गया है.
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के स्पोर्ट्स एडिटर अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो टी20 वर्ल्ड कप का है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने एक और जीत दर्ज की है. 23 फरवरी 2025 को पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. पाकिस्तान टीम ने भारतीय टीम को 242 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में हासिल कर मैच जीत लिया.
अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया. हमने पाया कि यूजर को चार हजार लोग फॉलो करते हैं. यूजर ने स्वयं को दरभंगा का रहने वाला बताया है.
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि टीम इंडिया के डांस का वायरल वीडियो हालिया नहीं है, बल्कि साल 2024 के टी20 वर्ल्ड का है. जब भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इस जीत का जश्न मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मनाया गया था. उसी वीडियो को कुछ यूजर्स हालिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बताकर शेयर कर रहे हैं. वीडियो का हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है.
- Claim Review : चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराने के टीम इंडिया ने किया डांस.
- Claimed By : Fb user- ‘Pratosh K Karn
- Fact Check : भ्रामक
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले vishvasnews पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]