फैक्ट चैक




    निर्णय [भ्रामक] हेमा मालिनी का यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि अक्टूबर 2014 का है जब वह हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करने करनाल पहुंची थीं.


दावा क्या है?


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी को उत्तर प्रदेश के मथुरा से तीसरी बार लोकसभा टिकट दिया है. उन्होंने अप्रैल 4 को कलेक्टर ऑफिस जाकर अपना नामांकन दाखिल किया. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें वह हेलीपैड पर उन्हें लेने आए छोटी कार में बैठने और किसी तरह के रोड शो में हिस्सा लेने से इनकार करती नज़र आ रही हैं. 


इस वीडियो को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी हेलीकॉप्टर से नामांकन दाखिल करने पहुंची हैं. इस वीडियो के ज़रिये सोशल मीडिया यूज़र्स हेमा मालिनी के "नखरों" को लेकर उनकी आलोचना कर रहे हैं. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ऐसे ही दावे के साथ शेयर किये गए पोस्ट को अब तक 73,000 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है. पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखें. 



वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)


हालांकि, यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि 2014 का है. इसका मौजूदा लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है. 


हमने सच का पता कैसे लगाया? 


हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से वीडियो के बारे में खोजा तो अक्टूबर 14, 2014 को प्रकाशित आजतक की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वीडियो में दिखाई गई उसी घटना का ज़िक्र था. रिपोर्ट में बताया गया है कि हेमा मालिनी चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर से हरियाणा के करनाल गई थीं. इस दौरान हेलीपैड से रैली स्थल तक जाने के लिए 'सेडान' कार की व्यवस्था की गई थी, लेकिन उन्होंने "जीप वीप" की मांग करते हुए छोटी कार में बैठने से इनकार कर दिया. इसके बाद उन्हें एक एसयूवी दी गई और फिर वह कार में बैठ गईं. होंने स्थानीय नेताओं से सीधे रैली स्थल पर जाने की फ़रमाईश की और किसी भी तरह के रोड शो में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया.


रिपोर्ट में इसी घटना का एक यूट्यूब लिंक भी शेयर किया गया है, जो असल में वही वीडियो है जो इस समय वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक यूट्यूब यूज़र ने अक्टूबर 11, 2024 को अपलोड किया था. हमने पाया कि उस समय भी हेमा मालिनी के इस व्यवहार के लिए काफी आलोचना हुई थी.




इस घटना पर सफ़ाई देते हुए हेमा मालिनी ने अक्टूबर 17, 2024 को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कई सिलसिलेवार पोस्ट किये थे, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्होंने कोई नखरे नहीं बल्कि अनुरोध किया था. उन्होंने बड़ी कार की मांग इसलिए रखी थी ताकि उन्हें जनता के साथ संवाद करने का मौका मिले. इसके अलावा, उन्होंने सुरक्षा कारणों का भी हवाला दिया था. 



हेमा मालिनी के एक्स पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)



हेमा मालिनी के एक्स पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)


निर्णय 


वायरल वीडियो के साथ सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा किया यह वीडियो हालिया है और हेमा मालिनी हेलीकॉप्टर से अपना नामांकन दाखिल करने मथुरा गईं, ग़लत है. दरअसल यह वीडियो क़रीब 10 साल पुराना है और इसका वर्तमान की किसी भी घटना से कोई संबंध नहीं है. इसलिए, हम वायरल दावे को भ्रामक मानते हैं. 


डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.