मशहूर तबला वादक तारी खान के वीडियो को सोशल मीडिया पर उस्ताद जाकिर हुसैन का बताकर लोगों ने किया शेयर
पीटीआई फैक्ट चेक | 18 Dec 2024 12:10 PM (IST)
वायरल वीडियो में उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के साथ तबला बजा रहे एक शख्स को जाकिर हुसैन समझकर लोग सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Viral वीडियो में तबला बजा रहे शख्स जाकिर हुसैन नहीं हैं.