दिल्ली में 5 तारीख को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है. लेकिन उससे ठीक पहले जहां सभी पार्टियां जीत को लेकर अपने दावे कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कई फर्जी खबरें और तस्वीरें भी वायरल की जा रही है. एबीपी न्यूज का एक ओपिनियन पोल भारतीय जनता पार्टी की जीत के दावे के साथ सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल किया जा रहा है, जो पूरी तरह से फर्जी है. इस ओपिनियन पोल में बताया गया है कि इस बार बीजेपी सत्ता में वापसी कर सकती है.

वायरल ओपिनयन पोल में बताया गया है कि बीजेपी दिल्ली चुनाव में 70 विधानसभा सीटों में से 47 सीटें पा सकती है. जबकि, सत्ताधारी आम आदमी पार्टी महज 17 सीटों पर सिमट सकती है. तो वहीं, कांग्रेस पार्टी के खाते में 6 सीटें आ सकती है.

इसमें एबीपी न्यूज़ के लोगों के साथ ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है. दिल्ली चुनाव से जुड़े इस ओपिनियन पोल में आगे बताया गया है कि बीजेपी को 48 फीसदी वोट मिलेगा. जबकि आम आदमी पार्टी को 41 फीसदी और कांग्रेस को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

इस ओपिनियन पोल में कहा गया है कि इस बार 27 साल बाद दिल्ली में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का पूरा अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी की विदाई तय है.