निर्णय- असत्य




    यह वीडियो लखनऊ में अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फ़िल्म के प्रमोशन इवेंट के दौरान बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने का है.


संदर्भ
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 11 फ़रवरी, 2024 को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा पेपर लीक की रिपोर्ट के बाद, छात्रों ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपीपीएससी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग थी कि इस परीक्षा को रद्द किया जाए.


दावा क्या है?
इन विरोध-प्रदर्शनों के बीच, सोशल मीडिया पर एक पुलिस लाठीचार्ज का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि पुलिस आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज कर रही है. ऐसे दावे वाले पोस्ट के आर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.


हालांकि, इस वीडियो में पुलिस को अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'बड़े मियाँ छोटे मियाँ' के प्रमोशन इवेंट में भीड़ को नियंत्रित करते हुए दिखाया गया है.



सच्चाई क्या है?
रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये खोज करने पर हमें 26 फ़रवरी, 2024 को आशुतोष त्रिपाठी नाम के एक यूजर का पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें बताया गया  था कि लखनऊ में अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फ़िल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन इवेंट में भगदड़ के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.


इसके अलावा, एक यूट्यूब चैनल पर 27 फ़रवरी, 2024 के प्रमोशन इवेंट के दूसरे एंगल से वीडियो दिखाए गए हैं, जिसमें भीड़ और आराजकता दिखाई गई है. इसमें लोग जूते फेंकते हुए दिखाई दे रहे थे. इस इवेंट का उद्देश्य अप्रैल में रिलीज़ होने से पहले फ़िल्म का प्रचार करना था. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जब टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार ने भीड़ में मुफ़्त चीज़ें फेंकीं तो अराजकता फैल गई, जिससे भगदड़ मच गई.


यहां ध्यान देना ज़रूरी है कि सिविल सेवा परीक्षा पेपर लीक का विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की कोई रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि 28 प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. 


निर्णय
लखनऊ में अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फ़िल्म के प्रमोशन इवेंट में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करते हुए दिखाने वाले वीडियो को यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा पेपर लीक पर प्रयागराज में विरोध कर रहे छात्रों के ख़िलाफ़ पुलिस कार्रवाई के रूप में शेयर किया गया गया है. इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं.


डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन, कंटेंट और फोटो में बदलाव करके रिपोर्ट को रिपब्लिश किया है.