हाल का बताकर शेयर किया गया पटना के पाल होटल में आग लगने की घटना का 8 महीने पुराना Video
पीटीआई फैक्ट चेक | 24 Dec 2024 02:27 PM (IST)
सोशल मीडिया पर करीब आठ महीने पुरानी घटना के वीडियो को हाल का बताकर यूजर्स गलत दावे से शेयर कर रहे हैं. पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुआ.
पटना के पाल होटल में आठ महीने पहले लगी आग की घटना को सोशल मीडिया पर गलत दावे से किया शियर