कोरोना वायरस का फैलाव भारत में सबसे तेजी से हो रहा है. दुनिया के किसी देश में वायरस इतनी तेजी से नहीं फैल रहा है, जितनी तेजी से भारत में फैला है. कोरोना संक्रमितों का 40 लाख का आंकड़ा पार करने के महज 11 दिन में संक्रमितों की कुल संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई. ये स्पीड दुनिया में सबसे तेज है. दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में भी 10 लाख संक्रमितों की संख्या सबसे तेजी से 16 दिन में बढ़ी है. वहीं ब्राजील में ये स्पीड कम से कम 23 दिन की रही है.


भारत में पहला कोरोना मरीज 30 जनवरी को सामने आया था. करीब सात महीने में कोरोना मरीजों की संख्या एक से बढ़कर 50 लाख तक पहुंच गई. पिछले दो महीने से कोरोना के आंकड़े काफी डरावने रहे हैं. देश में 1-10 लाख केस 169 दिनों में हुए थे जबकि 10-20 लाख केस महज 19 दिनों में पहुंच गए, 20-30 लाख केस 19 दिन, 30-40 लाख केस 13 दिन और 40-50 लाख केस 11 दिन में पहुंच गए.


भारत
40 लाख से 50 लाख केस- 11 दिन
30 लाख से 40 लाख केस- 13 दिन
20 लाख से 30 लाख केस- 19 दिन
10 लाख से 20 लाख केस- 19 दिन
0 से 10 लाख केस- 169 दिन


अमेरिका
50 लाख से 60 लाख केस- 16 दिन
40 लाख से 50 लाख केस- 16 दिन
30 लाख से 40 लाख केस- 16 दिन
20 लाख से 30 लाख केस- 27 दिन
10 से 20 लाख केस- 43 दिन


ब्राजील
30 लाख से 40 लाख केस- 25 दिन
20 लाख से 30 लाख केस- 23 दिन
10 से 20 लाख केस- 27 दिन


दुनिया की सुपर पावर कहे जाने वाले अमेरिका जैसे देश भी इसके आगे पस्त है. दुनिया के 54 फीसदी कोरोना मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में हैं. यही नहीं, कोरोना से 44 फीसदी मौत भी इन्हीं तीनों देशों में हुई है. वहीं 54 फीसदी मरीज ठीक भी हुए हैं.


अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 16 सितंबर सुबह तक बढ़कर 67 लाख 87 हजार पहुंच गई, इसमें से 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 50 लाख 20 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 82 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 43 लाख हो गई, यहां एक लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मृत्युदर सबसे ज्यादा ब्राजील में है. तीनों देशों में मृत्युदर गिरकर क्रमश: 2.94 फीसदी, 1.63 फीसदी और 3.03 फीसदी हो गई है.


ये भी पढ़ें-
महामारी के बीच राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा, बोले- एक महीने में तैयार हो जाएगी वैक्सीन


खुलासा: भारत में PMO के अधिकारियों, राज्यों के DGP और मुख्य सचिवों समेत 370 लोगों की जासूसी कर रहा है चीन