UP Board 10th Result 2020 LIVE: उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट में 83.3 फीसदी बच्चे हुए पास, रिजल्ट देखें UPMSP.edu.in पर

यूपी बोर्ड के दसवीं के करीब 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया है.कैंडिडेट्स 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in के साथ up10.abplive.com पर भी चेक कर पायेंगेupmsp.edu.in हाई स्कूल रिजल्ट 2020 घोषित हो चुका है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 27 Jun 2020 02:49 PM

बैकग्राउंड

UP Board Class 10th Result To Be Declared Today: उत्तर प्रदेश बोर्ड के दसवीं के स्टूडेंट्स का लंबा इंतजार आज अंततः खत्म हो जाएगा. आज दोपहर में 12.30 बजे के...More

इस साल यानीं 2020 में यूपी बोर्ड के 10वीं कक्षा में 83.31 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 74.63 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. जबकि पिछले साल 70.2 प्रतिशत स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं में और 80.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास हुए थे.