पंजाबी सिंगर Diljit Dosanjh ने दिया खुद के भारतीय होने का सबूत, टैक्सपेयर सर्टिफिकेट ट्विटर पर शेयर कर सुनाई खरी खरी
एबीपी न्यूज़ | 04 Jan 2021 07:00 PM (IST)
इस सर्टिफिकेट को शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh) ने पंजाबी में खरी खरी भी सुना दी है. उनका कहना था कि आज उन्हें अपनी नागरिकता साबित करने के लिए सबूत देना पड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर जहां कई बार सेलेब्रिटी अपने फैंस की खूब तारीफें बंटोरते हैं तो कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. हाल ही में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh) को भी किसानों के समर्थन में सामने आने के बाद ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. सोशल मीडिया पर उनसे भारतीय होने का सबूत तक मांगा गया. लिहाज़ा अब इसका करारा जवाब गायक ने अपने ही अंदाज़ में दे दिया है. दिलजीत दोसांझ ने दिया प्रमाण पत्रदिलजीत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपना प्लेटिनम टैक्सपेयर सर्टिफिकेट शेयर किया और उन लोगों की बोलती बंद कर दी. जो उनसे इंडियन होने का सबूत मांग रहे थे. वहीं इस सर्टिफिकेट को शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी में खरी खरी भी सुना दी है. उनका कहना था कि आज उन्हें अपनी नागरिकता साबित करने के लिए सबूत देना पड़ रहा है. तो ये लो सिर्फ ट्विटर पर बोलने से ही देशभक्ति नहीं आती बल्कि इसके लिए काम करना पड़ता है. क्या होता है प्लेटिनम टैक्सपेयर सर्टिफिकेट?अब आप सोच रहे होंगे कि भला ये प्लेटिनम टैक्सपेयर सर्टिफिकेट है क्या. तो इसका जवाब हम आपको देते हैं. दरअसल जब भी आप टैक्स देते हैं तो उस टैक्स की भुगतान राशि के हिसाब से आप अलग अलग दायरे में आते हैं. जो तय किया गया है उसके मुताबिक - 1 - 10 लाख तक का टैक्स भरने वाले ब्रॉन्ज़ टैक्सपेयर सर्टिफिकेट 10 - 50 लाख तक का टैक्स भरने वाले सिल्वर टैक्सपेयर सर्टिफिकेट50 लाख - 1 करोड़ तक का टैक्स भरने वाले गोल्ड टैक्सपेयर सर्टिफिकेट1 करोड़ से ऊपर का टैक्स भरने वाले प्लेटिनम टैक्सपेयर सर्टिफिकेट के दायरे में आते हैं. चूंकि दिलजीत ने 1 करोड़ से ज्यादा टैक्स पे किया है इसीलिए वो प्लेटिनम टैक्सपेयर सर्टिफिकेट धारक हैं. दिलजीत पर हाल ही में उठे थे सवालकिसानों के आंदोलन को सपोर्ट करने वाले दिलजीत दोसांझ की आय पर हाल ही में सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से सवाल उठे थे. अब माना ये भी जा रहा है कि दिलजीत ने ये सर्टिफिकेट दिखाकर उन्ही लोगों की बोलती बंद करने की कोशिश की है. ये भी पढ़ें ः ग्रीन फ्लोरल बिकिनी पहन लहरों संग खेलती और योग करते दिखीं Aashka Goradia, देखें एक्ट्रेस के परफेक्ट पोज़