ग्रीन फ्लोरल बिकिनी पहन लहरों संग खेलती और योग करते दिखीं Aashka Goradia, देखें एक्ट्रेस के परफेक्ट पोज़
एबीपी न्यूज़ | 04 Jan 2021 06:07 PM (IST)
जो तस्वीरें आशका गोराड़िया(Aashka Goradia) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं उनमें वो लहरों से खेलती हुई नज़र आ रही हैं. जिसने भी ये फोटो क्लिक की है वो वाकई कमाल का फोटोग्राफर है. सोशल मीडिया पर इस फोटो की जमकर तारीफ हो रही है.