CGBSE CG Board 10th, 12th Toppers 2020 LIVE Updates: मुंगेली ने छत्तीसगढ़ बोर्ड को दिये 2 टॉपर, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर हाईस्कूल, CGBSE हायर सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री वोकेशनल का रिजल्ट आज 11.00 बजे एक साथ ऑफिशियल साईट पर जारी करेगा.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 23 Jun 2020 01:59 PM
मुंगेली ने छत्तीसगढ़ बोर्ड की दोनों परीक्षाओं - 10 वीं और 12 वीं के टॉपर्स दिए हैं. मुंगेली जिले के कक्षा 10 वीं की टॉपर्स प्रज्ञा कश्यप ने 600/600 अंक लेकर टॉप किया अर्थात 100% अंक मिले. वहीं मुंगेली जिले के ही टिकैश वैष्णव ने 97.80% अंक लेकर कक्षा 12वीं को टॉप किया. अर्थात टिकैश को 500 में 489 अंक मिले.
छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं परीक्षा में प्रज्ञा कश्यप ने जबकि 12 वीं परीक्षा को टिकेश वैष्णव ने टॉप किया.
मुंगेली की लड़की प्रज्ञा कश्यप ने 100 प्रतिशत अंक लेकर 10वीं परीक्षा को किया टॉप. प्रशंसा राजपूत को दूसरा और भारती यादव को तीसरा स्थान मिला.
प्रज्ञा कश्यप ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट (HSC) की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. मुंगेली की लड़की ने 600 में से 600 अंक प्राप्त किए. प्रशांसा राजपूत और भारती यादव ने क्रमश: 99.33 प्रतिशत और 98.67 प्रतिशत के साथ दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.
जारी हुआ छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, 100 % अंक के साथ प्रज्ञा ने किया टॉप
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी , क्लास 10 वीं के 73.62% और क्लास 12 वीं के 78.59% स्टूडेंट्स हुए पास.
ऑफिशियल साईट डाउन के बाद अब सभी स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वीं 12 वीं का रिजल्ट https://results.cg.nic.in/ पर देख सकते हैं. तुरंत देखें यहाँ अपने रिजल्ट. शायद यहाँ कम है ट्रैफिक.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वीं 12 वीं का रिजल्ट https://results.cg.nic.in/ पर देखें.
CGBSE रिजल्ट 2020 हुआ डिक्लेयर. कुछ ही देर में ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकेगा परिणाम, कोरोना के कारण पेंडिंग परीक्षाएं हुईं थी कैंसिल, इन पेंडिंग परीक्षाओं में इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे अंक.
इस साल कोरोना की वजह से रिजल्ट डिक्लेयर होने में काफी देर हो गयी साथ ही बोर्ड ने बची हुयी परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी थी. यह तय हुआ था कि कैंसिल एग्जाम्स में स्टूडेंट्स को इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक, ऑफिशियल वेबसाइट अधिक ट्रैफिक के चलते हुई डाउन, स्टूडेंट्स रखें पेशेंस, कुछ देर बाद देखें अपने रिजल्ट.
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन दसवीं और 12वीं क्लास के नतीजे हुए जारी ऑफिशियल साईट हुई डाउन,
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक, ऑफिशियल वेबसाइट अधिक ट्रैफिक के चलते हुई डाउन, स्टूडेंट्स रखें पेशेंस, कुछ देर बाद देखें अपने रिजल्ट.
रिजल्ट हुआ जारी. इस बार स्टूडेंट्स को 20 अंक मिलेंगे अधिकतम ग्रेस मार्क्स के तौर पर. इसके अलावा खेलकूद में बच्चों को बोनस अंक दिया जाएगा. किसी भी विषय में अधिकतम 10 प्रतिशत बोनस अंक दिए जा सकेंगे.
स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर रखें तैयार, शिक्षा मंत्री जारी करने वाले हैं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे, रिजल्ट जारी होंगें छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर.
11 बजने वाले हैं और रिजल्ट जारी किया जाने वाला है , स्टूडेंट्स तैयार रहें अपने रिजल्ट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर देखने के लिए.
10वीं और 12वीं कक्षा के ऐसे छात्र-छात्राएँ जो ख़िलाड़ी हैं उनको बोनस दिया जायेगा. इसके तहत ऐसे छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया जो राज्य, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेलों में मंडल, राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किये हों.
आधे घंटे का है इंतजार, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम आधे घंटे में cgbse.nic.in पर जारी करने वाले हैं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट.
CGBSE 10th, 12th Result 2020: कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 होंगे बगैर परीक्षा के पास
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि CGBSE कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों को बगैर परीक्षा के प्रोमोट किया जाएगा छत्तीसगढ़ सर्कार ने यह निर्णय COVID-19 लॉकडाउन के कारण स्कूलों को बंद करने के मद्देनजर लिया गया था।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित हो जाने के कुछ समय बाद कैंडिडेट ऑनलाइन ही अपनी मार्कशीट भी निकाल सकते हैं. फिजिकल मार्कशीट तुरंत नहीं मिलेगी बल्कि स्कूल द्वारा कुछ समय बाद दी जाएगी. तब तक ऑनलाइन निकाली गयी प्रोविज़नल मार्कशीट का इस्तेमाल दूसरी कक्षा में एडमीशन के लिये किया जा सकता है.
बस 1 घंटे का और है इंतज़ार, जारी होने वाला है CG Board 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक.
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्‍ट

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in पर क्लास 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट आज 23 जून को जारी करने जा रहा है। छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा।
6 लाख से ज्यादा छात्रों को है रिजल्‍ट का इंतजार

इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड करीब सात लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी करने जा रहा है जिसमें से करीब 3.84 लाख स्टूडेंट्स कक्षा 10 के हैं और 2.66 लाख स्टूडेंट्स हैं कक्षा 12 के हैं.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने में 2 घंटे से भी कम समय रह गया है बाकी. वेबसाइट धीमा काम कर रही है या नहीं काम रही है तो ऐसे में रखें पेशेंस और कुछ देर बाद फिर करें कोशिश. लोड कम होने पर वेबसाइट खुद-ब-खुद ठीक काम करने लगेगी.
SMS पर पायें रिजल्ट

SMS से अपने फोन पर रिजल्ट पाने के लिए फोन में टाइप करें CG12ROLLNUMBER और भेज दें 56263 पर. जिस रजिस्टर्ड नंबर से आप एसएमएस करेंगे उसी पर आपको रिजल्ट भेज दिया जाएगा.
लॉकडाउन के कारण स्‍थगित करनी पड़ गई थीं परीक्षाएं

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में निर्धारित की गई थीं, लेकिन देश में लगे लॉकडाउन के चलते कुछ परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा और अब इन परीक्षाओं के रिजल्ट इंटर्नल मार्किंग के आधार पर जारी किये जाने हैं.
CGBSE Result 2019:: पिछले साल लड़कियां रही थीं लड़कों पर भारी

वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा में छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की तुलना में ज्यादा अच्छा रहा था। पिछले साल 2019 में 10वीं में कुल 3,88,120 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे जिनमें से 2,61,177 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी।
इस साल कोरोना की वजह से रिजल्ट डिक्लेयर होने में काफी देर हो गयी साथ ही बोर्ड ने बची हुयी परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी थी. यह तय हुआ था कि कैंसिल एग्जाम्स में स्टूडेंट्स को इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट

छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट यानी www.cgbse.nic.in पर जाना होगा.

वहां होमपेज पर ‘CGBSE 10th result 2020’ और ‘CGBSE 12th result 2020’ नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.

ऐसा करते ही एक नया पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

इस पेज पर अपने जरूरी क्रेडेंशियल्स डालें.

इतना करते ही आपका सीजीबीएसई 10वीं का रिजल्ट या सीजीबीएसई 12वीं का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज 11 AM पर जारी किया जाएगा. इन दो वेबसाइट्स पर इस साल का छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट देखा जा सकता है- www.cgbse.nic.in और www.results.cg.nic.in.
पिछले साल दिसंबर में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर ने बड़ा बदलाव करते हुए 10वीं और 12वीं की आंसरशीट में पेज़ कम कर दिए थे. क्लास 10 के स्टूडेंट्स को 32 पेज़ की आंसरशीट दी गयी थी जबकि क्लास 12 के स्टूडेंट्स को 42 पेज़ की बुकलेट दी गयी थी.
इस साल करीब सात लाख स्टूडेंट्स को छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट्स का इंतजार है. इसमें से करीब 3.84 स्टूडेंट्स क्लास 10 के हैं और 2.66 लाख स्टूडेंट्स क्लास 12 के हैं.
लास्ट ईयर 12वीं में करीब 2.60 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. लड़कियों का पास प्रतिशत गया 81.08 और लड़कों का 75.33 प्रतिशत. टॉप मुंगेली जिले के योगेन्द्र वर्मा ने 97.40 अंकों के साथ किया था.
साल 2019 में दसवीं में रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.33 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था.
छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के रिजल्ट आज मंगलवार को 11 बजे जारी किए जाएंगे. रिजल्ट को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्कूल शिक्षामंत्री जारी करेंगे.
जिन विषयों की परीक्षायें नहीं हुईं उनका रिजल्ट ऐसे मिलेगा

छत्तीसगढ़ बोर्ड के प्रोफेसर के अनुसार जिन जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं, उन विषयों में इंटर्नल मार्किंग के आधार पर छात्रों का रिजल्‍ट तैयार किया जाएगा.
पिछले साल, दसवीं में कुल 28 परसेंट स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन पास हुए थे. 36 परसेंट सेकेंड डिविजन और साढ़े 3 परसेंट थर्ड डिविजन.
पिछले साल दसवीं में जहां लड़कियों का रिजल्ट 70.77 प्रतिशत रहा, वहीं लड़के 65 प्रतिशत के साथ काफी पीछे रहे.
CG Board 10th & 12th Result 2020: बचे हुए पेपर्स का रिजल्ट इंटर्नल मार्क्‍स के आधार पर तैयार होगा

छत्तीसगढ़ बोर्ड के प्रोफेसर के अनुसार जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं, उन विषयों में इंटर्नल मार्किंग के आधार पर छात्रों का रिजल्‍ट तैयार किया जाएगा, बता दें की 21 मार्च के बाद होने वाली परीक्षायें स्थगित कर दीं गयीं थीं.
साल 2019 में दसवीं में कुल 3,88,120 स्टूडेंट्स बैठे थे जिनमें से पास 2,61,177 ही हो पाये थे.
पिछले साल का क्लास 12 का पास परसनटेज़ 78.4 प्रतिशत रहा और 10वीं का रिजल्ट रहा 68.2 प्रतिशत. साल 2019 में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में अच्छा परफॉर्म किया था.
पिछले साल यानी वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट 10 मई को घोषित कर दिया गया था. दसवीं और बारहवीं दोनों के परिणाम साथ ही में घोषित हुये थे.

बैकग्राउंड

CGBSE 10th & Higher Secondary and Higher Secondary Vocational Result 2020: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड आज 23 जून 2020 को प्रातः 11:00 बजे हाईस्कूल, हायर सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा. इस रिजल्ट का ऑफिशियल एनाउंसमेंट छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के द्वारा की जायेगी. ऐसे छात्र–छात्राएँ जो इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर देखें छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

हाईस्कूल, हायर सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री वोकेशनल के सभी छात्र-छात्राएँ अपना रिजल्ट नीचे दिए गए किसी भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. cgbse.nic.in या results.cg.nic.in

CG बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल हुए छात्रों की संख्या
इस साल हुए छतीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 387542 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा में 259944 स्टूडेंट्स मौजूद रहे.

कब से शुरू हुईं थी CG बोर्ड की परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ बोर्ड के क्लास 12th के एग्जाम 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च 2020 को ख़त्म होने थे लेकिन लॉकडाउन के कारण क्लास 12 की 21 मार्च से बाद में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर देना पड़ा था. 10वीं की परीक्षा 3 मार्च 2020 से शुरू होकर 26 मार्च 2020 के बीच होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण कुछ विषयों की परीक्षा संपन्न नहीं हो पायीं थीं.

पिछले साल कब हुईं थीं परीक्षाएं
CG बोर्ड द्वारा 2019 में कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च 2019 से 23 मार्च 2019 तक और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च 2019 से 29 मार्च 2019 के बीच कराई गयीं थी.

इस साल हुए थे कुछ बदलाब




    1. आंसरशीट में पेज़ कम हुए - पिछले साल दिसंबर में छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने बड़ा बदलाव करते हुए दसवीं और बारहवीं की आंसरशीट में पेज़ कम कर दिए थे.



 




    1. क्लास 10 के स्टूडेंट्स को 32 पेज़ की आंसरशीट देने का प्रावधान था



 




    1. क्लास 12 के स्टूडेंट्स को 42 पेज़ की बुकलेट दी गयी थी.



 




    1. बोर्ड ने साथ ही में यह निर्देश भी दिये थे कि स्टूडेंट्स को पेज़ के केवल एक साइड पर लिखना है.



 




    1. बोर्ड का कहना था कि इस कोशिश के द्वारा स्टूडेंट्स अपने आंसर्स की लेंथ पर लगाम लगा पाएंगे और यह भी सीखेंगे कि कैसे उन्हें कम शब्दों में प्रभावशाली तरीके से आंसर लिखना है.





 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.