जायरा वसीम और विवाद लगातार एक साथ चलते रहे हैं. अपने छोटे से एक्टिंग करियर के दौरान और फिर कम वक्त में ही एक्टिंग छोड़ने तक जायरा वसीम का विवाद से सामना होता रहा है. अब एक बार फिर अपने एक ट्वीट के कारण जायरा विवादों में आ गई, जिस पर उन्होंने सफाई पेश की है. जायरा ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारेक फतेह के एक आरोप के जवाब में अपना बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने हालिया विवाद पर अपनी सफाई पेश की है.


तारेक फतह ने ट्वीट किया था कि भारतीय मुस्लिम एक्ट्रेस अपने ही देशवासियों का मजाक उड़ा रही हैं और कह रही है कि अल्लाह ने उन्हें सजा दी है. इस ट्वीट के जवाब में जायरा ने लिखा कि उन्होंने कभी भी ऐसा नहीं कहा कि टिड्डियों का हमला ईश्वर का प्रकोप है. जायरा ने कहा कि इस तरह का बयान अल्लाह की ओर से देना गैर-जिम्मेदाराना है और गलत है.


कभी किसी का मजाक नहीं उड़ाया


जायरा ने तारिक फतेहल के जवाब में लिखे अपने लंबे नोट में कहा, “ऐसे वक्त में जब दुनिया में इतना कुछ हो रहा है, इस तरह की बात कहना कि ‘ये गुस्सा या अभिशाप है’ बेहद असंवेदनशील है, मैं ये भी कहना चाहती हूं कि किसी भी जमीन पर अपने ही लोगों को लेकर ऐसा दावा करना कि ये अल्लाह का क्रोध या शाप है, ये एक ऐसा बयान है जो आप अल्लाह की ओर से दे रहे हो और ये धार्मिक रूप से न सिर्फ गैर जिम्मेदाराना है, बल्कि पाप भी है.”


जायरा ने साथ ही लिखा कि न तो उन्होंने ऐसा कोई दावा किया और न ही किसी का मजाक उड़ाया.



जायरा ने कहा कि उनके ट्वीट को गलत तरीके से समझा और पेश किया गया. अपने ट्वीट का बचाव करते हुए जायरा ने नोट में लिखा, “मेरा ट्वीट बिल्कुल गलत संदर्भ में लिया गया और तिल का ताड़ बनाया गया और किसी भी तरह का विचार, चाहे वो सही है या गलत, मेरे इरादों को सही से बयान नहीं कर पाएगा, क्योंकि ये मेरे और मेरे रब के बीच है और मैं ये किसी को नहीं समझाने वाली.”


सोशल मीडिया पर हुई थीं ट्रोल


हाल ही में देश में टिड्डी दल के हमले की खबरें मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर छाई थीं. इसी बीच जायरा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें कुरान की एक आयत का जिक्र किया था. इसके बाद आरोप लगे थे कि जायरा देश में मौजूदा हालात को अल्लाह का ‘प्रकोप’ बता रही हैं.


जायरा के पिछले ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था. हालांकि फिर वो सोशल मीडिया पर लौट आई थीं.


ये भी पढ़ें


ट्रोल किए जाने के बाद जायरा वसीम ने कर लिया था सोशल मीडिया से तौबा, मगर अब हो गई है अभिनेत्री की वापसी


जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर बॉलीवुड स्टार्स की पोस्ट पर भड़कीं कंगना, कहा- साधुओं की मौत पर क्यों थे चुप?