Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: इन दिनों टीवी सीरियल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) की जोड़ी खूब पसंद की जा रही है. उनकी केमेस्‍ट्री लोगों का ध्‍यान खिंचने में कामयाब रही है. हालांकि इस बार अकेले हर्षद के हॉटनेस की चर्चा हो रही है. दरअसल, उन्‍होंने एक ऐसा ट्रक स्‍टंट परफॉर्म किया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और लोग उन्‍हें हॉट बुला रहे हैं.  फैंंस को पसंद आ रहा एग्रेसिव नेचरसीरियल में नया ट्रैक चल रहा है कि हर्षद और उनकी फैमिली को नील की सच्‍चाई के बारे में पता चलता है. उन्‍हें गोद नहीं लिया गया है, बल्कि वह मिस्‍टर बिरला और डॉ. अवनि के नाजायज बेटे हैं. अब यह सच्‍चाई सामने आ गई है और इस सीक्‍वेंस के लिए ही हर्षद को एक एग्रेसिव ट्रक स्‍टंट करना पड़ता है. अब हर्षद को तो इस स्‍टंट को लेकर इतना प्‍यार मिल रहा, देखतें हैं कि सच्‍चाई सामने आने के बाद नील का क्‍या होता है.  एग्रेसिव नेचर में लग रहे बेहद हॉट हर्षद का ट्रक स्‍टंट तेजी से वायरल हो गया. लोग उनके एग्रेसिव नेचर को खूब पसंद कर रहे हैं. उन्‍हें इस स्‍टंट के दौरान हर्षद बेहद हॉट लग रहे हैं. कई फैंस ने कमेंट्स कर हर्षद के नए अवतार की तारीफ की है. एक फैन ने कहा है कि किसी का नहींं पता, मगर मेरे लिए सिर्फ वही हैं जो इस तरह के सीन करते हुए भी हॉट लग सकते हैं. 

 

अब वीडियो आपके सामने भी है. आप खुद ही डिसाइड कीजिए कि हर्षद इस स्‍टंट में कैसे लग रहे हैं. वैसे इस स्‍टंट को हर्षद ने बहुत अच्‍छे से परफॉर्म किया है. स्‍टंट के दौरान उनकी आंखों के एक्‍सप्रेशन के तो क्‍या ही कहने. किसी का भी दिल जीतने के लिए काफी हैं.  यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant ने IIFA से शेयर की ऐसी तस्‍वीर, लोग कहने लगे- "आपके जलवे हैं, वरना..."